Move to Jagran APP

जनाब! कहीं हड़बड़ी में न हो जाए गड़बड़ी, कार खरीदें मगर ध्यान से

कार बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है। त्योहारों के मौसम में कार कंपनियों और डीलर्स ने भी पूरी तैयारी कर ली है। वो ग्राहकों को लुभाने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहते। यही वक्त है जब कंपनियां और डीलर्स ग्राहकों की भावनाओं को भुनाते हैं। ज्यादातर ग्राहक कार खरीदने का फैसला त्योहारों में ही लेते हैं, क्योंकि वो भी डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा उठाना चाहते हैं। कंपनियां डिस्काउंट और ऑफर के नाम पर एक्सेसरीज, कैश वाउचर, लॉयल्टी एक्सचेंज बोनस, फ्री इंश्योरेंस इत्यादि उपलब्ध कराती हैं। हालांकि, इस हड़बड़ी में कोई गड़बड़ी न हो जाए।

By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। कार बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है। त्योहारों के मौसम में कार कंपनियों और डीलर्स ने भी पूरी तैयारी कर ली है। वो ग्राहकों को लुभाने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहते। यही वक्त है जब कंपनियां और डीलर्स ग्राहकों की भावनाओं को भुनाते हैं। ज्यादातर ग्राहक कार खरीदने का फैसला त्योहारों में ही लेते हैं, क्योंकि वो भी डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा उठाना चाहते हैं। कंपनियां डिस्काउंट और ऑफर के नाम पर एक्सेसरीज, कैश वाउचर, लॉयल्टी एक्सचेंज बोनस, फ्री इंश्योरेंस इत्यादि उपलब्ध कराती हैं। हालांकि, इस हड़बड़ी में कोई गड़बड़ी न हो जाए। इसलिये इस त्योहारी सीजन में कार खरीदने से पहले कुछ बातों पर जरूर गौर कर लें।

जरूरी बात! तलाक लेने वाले जरा यहां ध्यान दें.

डिस्काउंट का विश्लेषण करें और देखें की यह आपके काम के हैं या नहीं : किसी भी नये कार खरीदार के लिए जरूरी है कि वह मिलने वाले डिस्काउंट की परख कर लें। आमतौर पर डिस्काउंट उत्पादों के आधार पर मिलते हैं। प्रोडक्ट डिस्काउंट से बेहतर है कैश डिस्काउंट, क्योंकि हो सकता है ऑफर में मिलने वाली चीज आपके काम की न हो। यहां कुछ प्रसिद्ध प्रोडक्ट डिस्काउंट को देख सकते हैं, जो अमूमन त्योहारों में दिए जाते हैं।

सब कुछ किया फिर भी नहीं बना अमीर, जाने ऐसा क्यों?

1 रुपये में इंश्योरेंस : बेहतर होगा कि आप कंपनी या डीलर्स से मिलने वाले इंश्योरेंस को एक बार ध्यान से पढ़ लें। जरूरी नहीं कि जो मुफ्त में मिल रहा हो वह अच्छा भी हो। कई बार इन उत्पादों में गाड़ी खराब होने जैसे कारकों को शामिल नहीं किया जाता।

मुफ्त में मिलने वाली एक्सेसरीज : मुफ्त में मिलने वाले सीट कवर्स, अतिरिक्त नेगिवेशन सिस्टम, अलॉय व्हीलस आदि काफी पॉपुलर ऑफर हैं। हो सकता है कि ऐसी एक्सेसरीज आपके काम की न हों।

आपकी शादी हुई हो या नहीं, आपके काम की हैं ये बातें, क्लिक करें

लॉयल्टी एक्सचेंज बोनस : ये ऑफर्स उनके लिए है जो पहले से किसी कार के मालिक हैं, वो भी समान कार कंपनी है। जिसे वह दूसरे मॉडल या वर्जन से बदलना चाहते हैं। चाहे त्योहारी सीजन हो या नहीं, कार खरीदने से आपके पर्सनल फाइनेंस पर प्रभाव पड़ता है। त्योहारों के मौसम में कार खरीदने से पहले वित्तीय प्रभावों पर ध्यान देना चाहिए।

खरीदें मगर ध्यान से : मध्यम वर्गीय परिवार के लिए कार खरीदने का फैसला जरूरत होता है न कि डिस्काउंट या ऑफर्स। यदि आप ऑटो लोन ले रहे हैं तो आप डाउन पेमेंट और ईएमआई के कारण आने वाले समय में नगद पर पड़ने वाले असर पर गौर पर लें।

कैश डिस्काउंट की वजह से ज्यादा भावुक होकर बड़ी कार लेने का फैसला तुरंत न करें, इससे आपके बजट पर असर पड़ सकता है। कार लेते वक्त ईधन और रख-रखाव पर होने वाले खर्चे पर भी ध्यान दें।