Move to Jagran APP

जेटली ने RBI सेंट्रल बोर्ड के निदेशकों से बजट की बारीकियां कीं साझा

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज भारतीय रिजर्व बैंक के सेंट्रल बोर्ड के निदेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें बैंकों और बाहरी विशेषज्ञों बोर्ड, दोनों के सदस्यों के कुछ सुझाव और प्रश्न प्राप्त हुए हैं जिनका हमेश ही महत्व रहता है।

By Kishor JoshiEdited By: Updated: Sat, 12 Mar 2016 02:27 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज भारतीय रिजर्व बैंक के सेंट्रल बोर्ड के निदेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें बैंकों और बाहरी विशेषज्ञों बोर्ड, दोनों के सदस्यों के कुछ सुझाव और प्रश्न प्राप्त हुए हैं जिनका हमेश ही महत्व रहता है। उन्होंने कहा कि मैंने आरबीआई बोर्ड के सदस्यों के साथ विस्तार से बातचीत की है और उन्हें बजट के कुछ भागों के बारे में तार्किक रूप से समझाया है। जेटली ने कहा कि विनिवेश व बैंकों की बैंलेस शीट में सुधार लाने के लिए उठाए जानेवाले कदमों पर चर्चा हुई।

पढ़ें: सिस्टम को फेल नहीं होने देंगे: रघुराम राजन

वहीं भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि हम वसूली की प्रक्रिया में हैं, लेकिन यह अस्थिर होने की वजह से मजबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि जानबूझकर कर्ज ना चुकाने वाले बकाएदारों की पहचान सही तरीके से की जानी चाहिए। हम मौद्रिक नीति समिति की संरचना से बहुत खुश हैं। राजन ने कहा कि सरकार ने 2016-17 के लिए राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 3.5 फीसद रखा है।

राजन ने सरकार की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि मौद्रिक नीति समिति बनाना एक लाभकारी निर्णय है। सरकार के इस कदम से मुझे बड़ी खुशी है। नीतियां बनाने में ये हमारी मदद करेगी। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि बैंकों का विलय तर्कसंगत कदम है।