Move to Jagran APP

वित्तमंत्री ने एसबीआई की विस्तार योजनाओं को सराहा

मुंबई [जासं]। केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम् ने भारतीय स्टेट बैंक की विस्तार योजनाओं की सराहना की है। उन्होंने हाल ही में तमिलनाडु में शिवगंगा जिले के सूरानाम गांव में एसबीआई की 15,000वीं शाखा का उद्घाटन किया । इस अवसर पर बैंक के चेयरमैन प्रतीप चौधरी एवं प्रबंध निदेशक कृष्णकुमार भी मौजूद थे। पिछले एक दशक के दौरान भारतीय

By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
Hero Image

मुंबई [जासं]। केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम् ने भारतीय स्टेट बैंक की विस्तार योजनाओं की सराहना की है। उन्होंने हाल ही में तमिलनाडु में शिवगंगा जिले के सूरानाम गांव में एसबीआई की 15,000वीं शाखा का उद्घाटन किया । इस अवसर पर बैंक के चेयरमैन प्रतीप चौधरी एवं प्रबंध निदेशक कृष्णकुमार भी मौजूद थे।

पिछले एक दशक के दौरान भारतीय स्टेट बैंक ने बड़े पैमाने पर अपनी शाखाओं का विस्तार किया है। बैंक ने पांच साल पहले ही अपनी 10,000वीं शाखा भी तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में ही खोली थी। तबसे पांच वर्ष के अंतराल में ही बैंक ने अपनी शाखाओं में पांच हजार की बढ़ोतरी कर देश के ज्यादा से ज्यादा नागरिकों तक पहुंचने के संकल्प का परिचय दिया है। वित्तमंत्री ने खासतौर से ग्रामीणों क्षेत्रों में बैंक के विस्तार की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा शिक्षा के लिए शुरू की गई ऋण योजना से निर्धन परिवारों के छात्र भी अपनी शिक्षा पूरी कर पा रहे हैं। इस अवसर पर वित्तमंत्री ने बैंक की विभिन्न योजनाओं के तहत दिए जानेवाले ऋणों का वितरण भी किया।