Move to Jagran APP

महंगा हो सकता है सोना, फेड बैठक के नतीजे तय करेंगे बाजार की दिशा

बीते 20 दिनों में सोने की कीमतों में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। 6 जुलाई को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने ने 32455 रुपए का उच्चतम स्तर छुआ

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 26 Jul 2016 01:46 PM (IST)
Hero Image

बीते 20 दिनों में सोने की कीमतों में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। 6 जुलाई को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने ने 32455 रुपए का उच्चतम स्तर छुआ। जबकि 21 जुलाई को भाव 30669 रुपए तक लुढ़क गए। 1786 रुपए की यह गिरावट प्रतिशत के लिहाज से 5.50 फीसदी की बनती है। निचले स्तर से कुछ सुधरने के बाद आज यानी मंगलवार को सोने की कीमत 30820 रुपए के पास कारोबार कर रही है। बाजार के विशेषज्ञ यह मान रहे हैं कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है और बाजार के लिए अगला बड़ा ट्रिगर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मीटिंग के नतीजों से मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव अभी 1319 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर हैं।

पढ़े, इंकम टैक्स रिफंड में मंगवा सकते हैं ज्यादा पैसे, इन बातों का रखना होगा ख्याल

फेड के नतीजे देंगे बाजार को दिशा

केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया का मानना है कि बुधवार की रात को फेड मीटिंग से आने वाले नतीजे दुनियाभर के बाजारों की दिशा तय करेंगे। केडिया के मुताबिक अभी फेड ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं दिखाएगा। फेड की ओर से जारी बयान में अगर ब्याज दरों को बढ़ाने के लिए कोई निश्चित तारीख का ऐलान नहीं होता तो सोने की कीमतों के लिए सकारात्मक संकेत होगा। इस तेजी सोना आसानी से 31400 और उसके बाद 31800 के स्तर को छू सकता है। केडिया को उम्मीद है कि यह भाव सोने में अगले 2 से 4 हफ्तों के भीतर देखने को मिल सकते हैं।

हाजिर बाजार में भी दिखेगी तेजी

पी सी ज्वैलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर बलराम गर्ग का मानना है कि जिस तरह अंतरराष्ट्रीय और घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी या नरमी देखने को मिलेगी, हाजिर बाजार भी उसी दिशा में जाते दिखेंगे। ऐसे में अगर फेड मीटिंग के बाद सोने के भाव चढ़े तो हाजिर बाजार में भी तेजी देखने को मिलेगी। साथ ही रक्षाबंधन और त्यौहारी सीजन शुरू होने से पहले अच्छी मांग देखने को मिल रही है, जिससे कीमतों को सपोर्ट मिलेगा।