Move to Jagran APP

कच्चे तेल की कीमतें बढ़ीं तो सरकार एक्साइज ड्यूटी घटाकर देगी राहतः प्रधान

अगर भविष्य में कच्चे तेल की कीमतें ज्यादा बढ़ती हैं तो सरकार एक्साइज ड्यूटी घटाकर उपभोक्ताओं को राहत देगी।

By Sachin BajpaiEdited By: Updated: Tue, 15 Mar 2016 10:12 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली । अगर भविष्य में कच्चे तेल की कीमतें ज्यादा बढ़ती हैं तो सरकार एक्साइज ड्यूटी घटाकर उपभोक्ताओं को राहत देगी। तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क में की गई बढ़ोतरी को लेकर लोकसभा में यह सफाई दी। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के बेहद सस्ते होने के दौर में इसीलिए पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधनों पर एक्साइज ड्यूटी में लगातार इजाफा किया गया।

तेल के मूल्य में कटौती का लोगों को सिर्फ आधा लाभ

प्रधान ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा, 'मैं इस सदन को आश्वस्त कर रहा हूं कि कच्चे तेल (क्रूड) की कीमतों में ज्यादा तेज उछाल आने पर केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी की इस वृद्धि का फायदा उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए कर सकती है।' उन्होंने विपक्षी सांसदों की उस आलोचना को खारिज कर दिया कि सरकार सस्ते क्रूड का फायदा उपभोक्ताओं को देने के बजाय अपना खजाना भरने में जुटी है। तेल मंत्री ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में क्रूड की कीमतों में जितनी कमी हुई है, उसका आधा लाभ उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटाकर दिया गया है। इसके लिए पेट्रोल के दामों में 24 और डीजल मूल्य में 18 बार कटौती की गई।

केजी डी 5 ब्लॉक में चार अरब डॉलर निवेश करेगी ओएनजीसी