Move to Jagran APP

आर्थिक वृद्धि पर है सरकार का फोकस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों में व्यापार और वाणिज्य की जरूरत को देखते हुए आर्थिक वृद्धि पर सरकार का फोकस है। इसके लिए कृषि, विनिर्माण और सेवा क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अमेरिका में भारतीय राजदूत एस जयशंकर द्वारा आयोजित रात्रिभोज में मोदी ने कहा, 'आज की तारीख में

By Sanjay BhardwajEdited By: Updated: Mon, 29 Sep 2014 07:25 PM (IST)
Hero Image

न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों में व्यापार और वाणिज्य की जरूरत को देखते हुए आर्थिक वृद्धि पर सरकार का फोकस है। इसके लिए कृषि, विनिर्माण और सेवा क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

अमेरिका में भारतीय राजदूत एस जयशंकर द्वारा आयोजित रात्रिभोज में मोदी ने कहा, 'आज की तारीख में अंतरराष्ट्रीय संबंधों और अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए व्यापार और वाणिज्य जरूरी घटक हैं।' उन्होंने कहा कि बेहतर अर्थव्यवस्था के लिए कृषि, विनिर्माण और सेवा क्षेत्र पर बराबर ध्यान देना होगा। किसी एक क्षेत्र पर निर्भरता से अर्थव्यवस्था पर संकट की आशंका रहती है।

एमएसजी के कार्यक्रम से अभिभूत हूं

मेडिसन स्क्वायर गार्डन (एमएसजी) के कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी का धन्यवाद किया। एमएसजी के मंच से करीब 20 हजार लोगों को संबोधित करने के बाद मोदी ने ट्वीट के जरिये अपनी खुशी जाहिर की। कार्यक्रम के दौरान संबोधन में मोदी ने कहा, 'आपका मेरे प्रति बेहद प्रेम है। संभवत: किसी अन्य भारतीय नेता को ऐसा प्रेम नहीं मिला।'

अमेरिकी सीनेटरों का जीता दिल

मोदी ने केवल भारतीय अमेरिकियों का ही नहीं वहां के सीनेटरों का भी दिल जीत लिया। एमएसजी में मोदी के संबोधन के दौरान करीब 50 अमेरिकी सांसद उपस्थित थे। किसी ने मोदी को करिश्माई व्यक्तित्व वाला कहा तो किसी ने उनके शब्दों को प्रेरणादायी माना। सीनेटर हेनरी सी हैंक ने कहा, 'आज मैं समझ सकता हूं कि क्यों भारत के लोगों ने मोदी को चुना है।' एक अन्य सीनेटर पेटे ओलसोन ने कहा, 'मोदी के पास एक स्वप्न है और उसे पूरा करने की योजना भी।'

तुलसी गबार्ड ने भेंट की गीता

अमेरिकी कांग्रेस की एकमात्र हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने मोदी से मुलाकात के दौरान गीता की प्रति भेंट की। प्रधानमंत्री से भेंट के बाद गबार्ड ने ट्वीट किया, 'जो गीता मैंने भेंट की है, वह मेरे पास बचपन से थी। वॉर जोन में ड्यूटी के दौरान यह मेरे साथ रही और संसद में शपथ लेते वक्त भी यह मेरे साथ थी।' तुलसी ने कहा कि यह भारत के प्रति उनके प्यार का प्रतीक है।

निकी हेली ने की मोदी से मुलाकात

साउथ कैरोलिना की भारतीय मूल की गवर्नर निकी हेली ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच ऑटोमोटिव, आइटी और एयरोस्पेस समेत अन्य सेक्टरों में आर्थिक विकास संबंधी मुद्दों पर चर्चा हुई। मोदी से मुलाकात के तुरंत बाद हेली ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'प्रधानमंत्री मोदी के साथ रोमांचक मुलाकात हुई। हम साउथ कैरोलिना और भारत के बीच भागीदारी को लेकर आशान्वित हैं।'

पढ़ें : मेडिसन स्क्वॉयर गार्डन के कार्यक्रम पर मोदी ने ट्वीट कर दी प्रतिक्रिया

पढ़ें : मोदीमय हो गया अमेरिकी मीडिया, जमकर की तारीफ