अर्थव्यवस्था को ऊंची विकास दर पर ले जाएगी सरकार: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों में व्यापार और वाणिज्य की जरूरत को देखते हुए आर्थिक वृद्धि पर सरकार का फोकस है। अर्थव्यवस्था को ऊंची विकास दर पर ले जाने के लिए कृषि, मैन्यूफैक्च¨रग और सेवा क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अमेरिका में भारतीय राजदूत एस जयशंकर की ओर से दिए
By Sanjay BhardwajEdited By: Updated: Mon, 29 Sep 2014 07:37 PM (IST)
न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों में व्यापार और वाणिज्य की जरूरत को देखते हुए आर्थिक वृद्धि पर सरकार का फोकस है। अर्थव्यवस्था को ऊंची विकास दर पर ले जाने के लिए कृषि, मैन्यूफैक्च¨रग और सेवा क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
अमेरिका में भारतीय राजदूत एस जयशंकर की ओर से दिए गए रात्रिभोज में पहुंचे मोदी ने कहा, 'आज की तारीख में अंतरराष्ट्रीय संबंधों और अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए व्यापार और वाणिज्य जरूरी घटक हैं।' पीएम मानते हैं कि बेहतर अर्थव्यवस्था के लिए कृषि, मैन्यूफैक्च¨रग और सेवा क्षेत्र पर बराबर ध्यान देना होगा। किसी एक क्षेत्र पर निर्भरता से अर्थव्यवस्था पर संकट की आशंका रहती है। मोदी ने तीनों ही क्षेत्रों में सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि यदि ये तीनों साथ विकास करें तो किसी एक क्षेत्र में गिरावट आने पर भी बहुत असर नहीं पड़ता है। मोदी बोले, सेवा क्षेत्र में पर्यटन में खासी संभावनाएं हैं। यह क्षेत्र तीस खरब डॉलर के कारोबार की क्षमता रखता है। इसके बढ़ने से हर तबके का विकास होता है। इसके अलावा उन्होंने मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत मैन्यूफैक्च¨रग क्षेत्र के विकास की जरूरत पर विशेष बल दिया। मोदी चाहते हैं कि मैन्यूफैक्च¨रग सेक्टर में छोटी-छोटी नौकरियां तैयार हों। मोदी सरकार ने भारत को मैन्यूफैक्च¨रग का केंद्र बनाने के उद्देश्य से बीते हफ्ते ही मेक इन इंडिया नामक महात्वाकांक्षी योजना को शुरू किया था। इसके तहत प्रधानमंत्री ने देश-विदेश के उद्योग जगत से भारत आकर कारोबार शुरू करने की अपील की थी। उन्होंने विश्वास दिलाया था कि इसके लिए कारोबारियों को सभी तरह की मदद मुहैया कराई जाएगी। पढ़ें : आर्थिक वृद्धि दर पर सरकार का फोकस पढ़ें : अमेरिका के 11 शीर्ष कंपनियों के सीईओ से मिले पीएम मोदी