एचडीएफसी का ‘मसाला बॉन्ड’ दूसरों के लिए रास्ता खोलेगा : नोमुरा
मसाला बान्ड के जरिए दूसरी कंपनियां भी बाजार से कर्ज जुटा सकती हैं।
By Lalit RaiEdited By: Updated: Mon, 18 Jul 2016 05:21 AM (IST)
नई दिल्ली। जापानी वित्तीय सेवा कंपनी नोमुरा ने कहा कि निजी क्षेत्र के कर्जदाता एचडीएफसी द्वारा 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए जारी किए गए मसाला बॉन्ड (विदेशों में रुपये में जारी किए जाने वाले बॉन्ड) से अन्य कॉरपोरेट कंपनियों के लिये कोष जुटाने के इस वैकल्पिक स्रोत का रास्ता खुलने की उम्मीद है।
एचडीएफसी ने 2,000 करोड़ रुपये के मसाला बॉन्ड जारी करने का प्रस्ताव किया है जिसमें 1,000 करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त अभिदान को रखने का विकल्प होगा। एचडीएफसी पहली भारतीय कंपनी है जो इस तरह के मसाला बॉन्ड जारी करने जा रही है। नोमुरा ने कहा कि उसे उम्मीद है कि बाजार में इस बॉन्ड को हाथोंहाथ लिया जाएगा और नि:संदेह यह दूसरी कंपनियों के लिए भी इस तरह कोष जुटाने का वैकल्पिक रास्ता खोलेगा।