बैंकों की जमात में दो नए बैंक शरीक
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। देश के तमाम सरकारी, निजी, विदेशी बैंकों की जमात में दो और बैंक अब जुड़ जाएंगे। ये दो बैंक हैं-आइडीएफसी व बंधन फाइनेंशियल। रिजर्व बैंक ने लगभग चार वर्षो की तैयारियों व अन्य अवरोधों के बाद आइडीएफसी लिमिटेड और बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को भारत में बैंकिंग कारोबार करने की सैद्धांतिक म
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। देश के तमाम सरकारी, निजी, विदेशी बैंकों की जमात में दो और बैंक अब जुड़ जाएंगे। ये दो बैंक हैं-आइडीएफसी व बंधन फाइनेंशियल। रिजर्व बैंक ने लगभग चार वर्षो की तैयारियों व अन्य अवरोधों के बाद आइडीएफसी लिमिटेड और बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को भारत में बैंकिंग कारोबार करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। आइडीएफसी बुनियादी विकास के लिए वित्तीय सुविधा उपलब्ध कराती है। बंधन माइक्रोफाइनेंस का काम करने वाली कंपनी है।
इंडिया पोस्ट यानी भारतीय डाक को बैंक खोलने की अनुमति देने के बारे में रिजर्व बैंक सरकार के साथ अलग से विचार-विमर्श करने के बाद फैसला करेगा। रिजर्व बैंक की तरफ से बताया गया है कि उसकी तरफ से गठित उच्चस्तरीय समिति ने यह सिफारिश की है कि इंडिया पोस्ट के आवेदन पर सरकार के साथ अलग से मशविरा होना चाहिए। हो सकता है कि रिजर्व बैंक अब इंडिया पोस्ट के आवेदन पर नई सरकार के गठन के बाद ही फैसला करे। मौजूदा सरकार के संचार मंत्री कपिल सिब्बल इंडिया पोस्ट को बैंक में तब्दील करने के पक्ष में हैं, लेकिन वित्त मंत्रालय की तरफ से इसका विरोध हो रहा है।