भारत-सऊदी अरब परियोजनाओं को सील करने के लिए स्थापित करेंगे विशेषज्ञों की टीम
सऊदी अरब के दौरे पर गए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सऊदी अरब के निवेशकों को भारत में आकर नए हाइड्रोकार्बन अन्वेषण नीति से उभरते अवसरों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया है।
रियाद। सऊदी अरब के दौरे पर गए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सऊदी अरब के निवेशकों को भारत में आकर नए हाइड्रोकार्बन अन्वेषण नीति से उभरते अवसरों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया है। धर्मेंद प्रधान ने विशिष्ट परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए दोनों पक्षों से विशेषज्ञ टीमों को स्थापित करने के लिए सऊदी के नेतृत्व के साथ सहमित जताई है।
एक दिन के सऊदी अरब के दौरे पर गए धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोलियम उपमंत्री प्रिंस अब्दुलअजीज बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद और स्वास्थ्य मंत्री खालिद अल से मुलाकात की।
वहां जारी एक बयान में कहा गया कि 'प्रधान ने हाईड्रोकार्बन अन्वेषण लाइसेंसिंग नीति पर सविस्तार किया है। वहीं सऊदी पक्ष की तरफ से भारत स्थित भारतीय कंपनियों में निवेश के मौकों पर जानकारी दी। दोनों पक्षों ने एक समयबद्ध तरीके से ठोस निवेश प्रस्तावों के संबंध में सहमति जताई है।'
सऊदी अरब भारत को सबसे ज्यादा कच्चा तेल आपूर्ति करता है। सऊदी ने 2015-16 में भारत को 40 लाख मीट्रिक टन से अधिक कच्चा तेल की आपूर्ति की है। भारत ने भी सऊदी को 3 लाख मीट्रिक टन खाना पकाने का ईंधन आयात किया है।