भारत के सत्या नडेला बने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ
अमेरिकी टेक्नोलॉजी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में जन्मे सत्या नडेला को कंपनी का सीईओ बनाने की घोषणा कर दी है। नडेला इस साल अगस्त में रिटायर होने जा रहे मौजूदा सीईओ स्टीव बाल्मर की जगह लेंगे। माइक्रोसॉफ्ट के 39 साल के इतिहास में नडेला संस्थापक बिल गेट्स और बाल्मर के बाद तीसरे सीईओ होंगे। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट ने चे
By Edited By: Updated: Tue, 04 Feb 2014 09:37 PM (IST)
सिएटल। अमेरिकी टेक्नोलॉजी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में जन्मे सत्या नडेला को कंपनी का सीईओ बनाने की घोषणा कर दी है। नडेला इस साल अगस्त में रिटायर होने जा रहे मौजूदा सीईओ स्टीव बाल्मर की जगह लेंगे। माइक्रोसॉफ्ट के 39 साल के इतिहास में नडेला संस्थापक बिल गेट्स और बाल्मर के बाद तीसरे सीईओ होंगे।
इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट ने चेयरमैन के तौर पर गेट्स का उत्तराधिकारी भी तय कर दिया है। निदेशक मंडल में शामिल प्रमुख स्वतंत्र निदेशक जॉन थॉम्पसन कंपनी के अगले चेयरमैन होंगे। गेट्स निदेशक मंडल में बने रहेंगे और कंपनी के टेक्नोलॉजी एडवाइजर की भूमिका निभाएंगे। बिल गेट्स ने अपने बयान में कहा कि माइक्रोसॉफ्ट की अगुवाई करने के लिए नडेला से बेहतर कोई व्यक्ति नहीं है। कंपनी के निवेशक और जानकार नडेला को सीईओ बनाए जाने की संभावनाएं जता चुके थे। माइक्रोसॉफ्ट में नडेला का पिछले 22 साल का खासकर इंटरनेट और क्लाउंड कंप्यूटिंग संबंधी अनुभव उनकी नियुक्ति का प्रमुख आधार बना। हैदराबाद में जन्मे नडेला फिलहाल कंपनी में एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट का पद संभाल रहे हैं। वह क्लाउड कंप्यूटिंग क्षेत्र में कंपनी की परियोजनाओं की अगुवाई कर चुके हैं। इसके अलावा उन्हें अन्य उम्मीदवारों की तुलना में इंजीनियरिंग क्षेत्र का ज्यादा अनुभव भी हासिल है। इस पद के लिए नडेला के अलावा कंपनी के एक्जिक्यूटिव (सेल्स) केविन टर्नर और टोनी बैट्स एवं नोकिया के पूर्व सीईओ स्टीफन एलोप भी सीईओ पद की दौड़ में शामिल थे। -संक्षिप्त परिचय-
-1967 में हैदराबाद में जन्म -पिता आइएएस ऑफिसर, पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव के सचिव रहे
- मणिपाल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग -विस्कांसिन यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में एमएससी -शिकागो यूनिवर्सिटी से एमबीए -सन माइक्रोसिस्टम्स से करियर की शुरुआत -फरवरी 1992 में माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े - फिलहाल कंपनी के एक्जिक्यूटिव वीपी