नये एप से ई-टिकट बुकिंग होगी आसान
नई दिल्ली, [जागरण ब्यूरो]। विंडोज फोन और विंडोज-8 डिवाइसेस का इस्तेमाल करने वालों के लिए ट्रेन के ई-टिकट बुक कराना पहले से आसान हो गया है। इसके लिए आइआरसीटीसी और माइक्रोसॉफ्ट ने मिलकर एक नया एप्लीकेशन (एप) लांच किया है। यह ई-टिकट बुकिंग के मौजूदा एप के मुकाबले इस्तेमाल में सरल है। हालांकि, इसके जरिये तत्काल टिकट बुक कर पाना मुश्किल होगा, क्योंकि सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक इस पर बुकिंग सेवा काम नहीं करेगी।
नई दिल्ली, [जागरण ब्यूरो]। विंडोज फोन और विंडोज-8 डिवाइसेस का इस्तेमाल करने वालों के लिए ट्रेन के ई-टिकट बुक कराना पहले से आसान हो गया है। इसके लिए आइआरसीटीसी और माइक्रोसॉफ्ट ने मिलकर एक नया एप्लीकेशन (एप) लांच किया है। यह ई-टिकट बुकिंग के मौजूदा एप के मुकाबले इस्तेमाल में सरल है। हालांकि, इसके जरिये तत्काल टिकट बुक कर पाना मुश्किल होगा, क्योंकि सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक इस पर बुकिंग सेवा काम नहीं करेगी।
आइआरसीटीसी और माइक्रोसॉफ्ट ने गुरुवार को को एक औपचारिक समारोह में यह एप लांच किया। इस समारोह में आइआरसीटीसी के सीएमडी राकेश टंडन तथा माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के जनरल मैनेजर जोजेफ लैंडेस मौजूद थे। इस मौके पर एप से रेलवे ई-टिकट बुक कराने के तौर-तरीकों का बड़ी स्क्रीन पर लाइव प्रदर्शन किया गया।