ये कार है या फुटबॉल? आप इसे देखें और करें फैसला
इस दुनिया में कार शौकीनों की कमी नहीं। कार के लिए वह कुछ भी कर सकते हैं और कार के साथ भी वह बहुत कुछ कर सकते हैं। यहां पर कोई अपनी कार को ऐसे सजा कर रखता है कि देखने वाले उसकी खुबसूरती ही निहारते रह जाते हैं, और कुछ अपनी कार को ऐसे बनाते हैं कि बस देखने वाला हैरान रह जाता है। कुछ ऐस
नई दिल्ली। इस दुनिया में कार शौकीनों की कमी नहीं। कार के लिए वह कुछ भी कर सकते हैं और कार के साथ भी वह बहुत कुछ कर सकते हैं। यहां पर कोई अपनी कार को ऐसे सजा कर रखता है कि देखने वाले उसकी खुबसूरती ही निहारते रह जाते हैं, और कुछ अपनी कार को ऐसे बनाते हैं कि बस देखने वाला हैरान रह जाता है। कुछ ऐसा ही इंडोनेशिया के एक कलाकार ने भी कर दिखाया है। इस कलाकार ने जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन की शानदार कार बीटल को एक फुटबॉल यानी की गोले और क्यूब की तरह बनाकर पेश किया है।
फॉक्सवैगन बीटल के इन दो अनोखे रूपों को देखकर सारी दुनिया हैरान है। इंडोनेशिया के कलाकार इचवॉन नूर ने फॉक्सवैगन बीटल को यह अनोखा रूप दिया है। इन दोनों कारों को जकार्ता गैलरी में प्रदर्शित किया गया। हर कोई नूर की इस अनोखी कलाकारी को देखकर हैरान है, और सब यही कह रहें हैं यह कार है या फिर फुटबॉल।