वक्त आ गया! अपना बैग करें पैक, जाने क्या हैं टूर पैकेज के रेट
गर्मी की छुट्टियों में घूमने-फिरने जाने का मन बना रहे लोगों के लिए प्लानिंग का यह सही वक्त है। विमानन कंपनियों की तरफ से सस्ते किराये की ताबड़तोड़ पेशकश के बाद टूर ऑपरेटरों का ध्यान घरेलू पर्यटन स्थलों पर केंद्रित हो गया है। उनकी तरफ से दिलचस्प पर्यटन स्थलों के लिए शानदार पैकेज दिया जा रहा है। कश्मीर या लेह
By Edited By: Updated: Wed, 26 Mar 2014 09:30 AM (IST)
नई दिल्ली। गर्मी की छुट्टियों में घूमने-फिरने जाने का मन बना रहे लोगों के लिए प्लानिंग का यह सही वक्त है। विमानन कंपनियों की तरफ से सस्ते किराये की ताबड़तोड़ पेशकश के बाद टूर ऑपरेटरों का ध्यान घरेलू पर्यटन स्थलों पर केंद्रित हो गया है। उनकी तरफ से दिलचस्प पर्यटन स्थलों के लिए शानदार पैकेज दिया जा रहा है।
कश्मीर या लेह जाने का मन बना रहे लोगों के लिए यह बढि़या मौका है। एयरलाइनों की तरफ से किराये में कटौती के कारण घरेलू पर्यटन स्थल के पैकेज काफी सस्ते हो गए हैं। ट्रैवल कंपनियों ने अपने पैकेज में एयरफेयर भी शामिल किया है। हवाई किराये के साथ कश्मीर में आठ दिन बिताने के लिए करीब 41,000 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि लेह के लिए करीब 45,000 रुपये। पढ़ें : अगर इन 12 नामों में आपका नाम भी है शामिल तो मिलेगी स्पेशल छूट सागर की लहरों के साथ छुट्टियां बिताने की इच्छा रखने वालों के लिए अंडमान निकोबार अच्छा विकल्प है। अंडमान में छह दिन के लिए करीब 20,000 रुपये खर्च करने होंगे। इसमें नील आइलैंड और पोर्ट ब्लेयर के साथ-साथ खाने-पीने का खर्च भी शामिल है।
पढ़ें : यही है मौका! हवाई यात्रा की एडवांस बुकिंग पर भारी छूट ट्रैवल कंपनियों के मुताबिक कई महीनों के बाद घरेलू पर्यटन में सैलानियों की दिलचस्पी बढ़ी है। यही वजह है अब तक 50 प्रतिशत से ज्यादा बुकिंग अकेले घरेलू पर्यटन स्थलों के लिए हुई है। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन में दिलचस्पी रखने वालों के लिए भी कई विकल्प हैं। हवाई किराये के साथ मलेशिया में छह दिन केवल 18,500 रुपये में बिताए जा सकते हैं। फुकेट में चार दिन बिताने के लिए करीब 40,000 रुपये खर्च करने होंगे। कई कंपनियां पत्नी के साथ पैकेज पर 50 फीसद फ्लैट छूट की पेशकश भी कर रही है।
पढ़ें : 'बलम पिचकारी' पर नहीं, इन दो कारणों से गुस्से में है डीजीसीए ट्रैवल कंपनियों के मुताबिक विदेशी पर्यटन में गु्रप टूरिज्म काफी पसंद किया जा रहा है। इसे देखते हुए कई इंटरनेशनल पैकेज गु्रप के हिसाब से तैयार किए गए हैं। ये सस्ते भी पड़ते हैं।