'बलम पिचकारी' पर नहीं, इन दो कारणों से गुस्से में है डीजीसीए
फ्लाइट में 'बलम पिचकारी' गाने पर डांस करने वाले स्पाइस जेट के केबिन कू्र का विवाद अब नया मोड़ ले रहा है। विमानन महानिदेशालय सिर्फ डांस को लेकर सवाल नहीं उठा रहा बल्कि उसकी नाराजगी दूसरी चीजों पर ज्यादा है। एक अंग्रेजी वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के मुताबिक, 17 मार्च को स्पाइस जेट की आठ उड़ानों के दौरान
By Edited By: Updated: Tue, 25 Mar 2014 11:10 AM (IST)
नई दिल्ली। फ्लाइट में 'बलम पिचकारी' गाने पर डांस करने वाले स्पाइस जेट के केबिन कू्र का विवाद अब नया मोड़ ले रहा है। विमानन महानिदेशालय सिर्फ डांस को लेकर सवाल नहीं उठा रहा बल्कि उसकी नाराजगी दूसरी चीजों पर ज्यादा है। एक अंग्रेजी वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के मुताबिक, 17 मार्च को स्पाइस जेट की आठ उड़ानों के दौरान किये डांस परफॉर्मेस से जुड़े दो मामलों पर डीजीसीए ने जवाब मांगा है।
पहला : उड़ान के दौरान मोबाइल फोन चालू रहने की मंजूरी कैसे मिली? दूसरा : कॉकपिट की एंट्री सुरक्षित क्यों नहीं थी और अगर एक पायलट कॉकपिट के बाहर खड़ा होकर मोबाइल फोन से डांस को शूट करा था तो उसे बाधित क्यों नहीं किया गया? पढ़ें : एयरहोस्टेस ने मारी 'बलम पिचकारी'.तो पायलट हुए सस्पेंड
एयरक्राफ्ट नियमों 1957 के 29बी अधिनियम के मुताबिक, एयरक्राफ्ट में उड़ान के दौरान सभी पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है। नियम में कहा गया है कि किसी को भी डिवाइस का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है। यहां तक कि पायलट को भी एयरक्राफ्ट में उड़ान के दौरान इसका प्रयोग करने की मंजूरी नहीं है। इस नियम को 2010 में संशोधित किया गया था, जिसके बाद लैंडिंग या टेक ऑफ से पहले मोबाइल फोन चालू रखने की अनुमति दी गई थी। लेकिन फ्लाइट के हवा में उड़ने के बाद मोबाइल फोन का इस्तेमाल अब भी नहीं किया जा सकता। पढ़ें : 'फ्लाइट में डांस से नहीं हुआ सुरक्षा नियमों का उल्लंघन'
खबर के मुताबिक, उड़ान के दौरान डांस को शूट करते वक्त करीब 25 मोबाइल फोन चालू थे। ये फ्लाइट की सूचना प्रणाली को बाधित कर सकते थे। डीजीसीए का विशेष रूप से एतराज मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर है, जिसका जवाब देना स्पाइस जेट के लिए काफी मुश्किल हो सकता है। पढ़ें : चुनावी उड़ानों में नियमों का उल्लंघन पड़ेगा भारी गौरतलब है कि कंपनी ने डीजीसीए को जवाब में कहा था कि डांस की प्रस्तुति सिर्फ ढ़ाई मिनट चली और ऐहतियाती कदम के तौर पर उससे पहले अतिरिक्त चालक दल तैनात कर दिए गए थे। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने संभावित हवाई सुरक्षा उल्लंघन पर कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और इसके दो पायलटों को निलंबित कर दिया है।