रुपया बना मजाक का विषय
नई दिल्ली [जेनएएन]। डॅालर के मुकाबले तेजी से गिरता रुपया चिंता का सबब बनने के साथ ही मजाक का विषय भी बन गया है। गिरते रुपये को लेकर जमकर कटाक्ष किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया में तो रुपये पर चुटकी ली ही जा रही है, एसएमएस के जरिये भी रुपया केंद्रित चुटकुले बढ़ गए हैं। .............. जो विशेषज्ञ पहले यह कह रहे थे कि
By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
नई दिल्ली [जेनएएन]। डॅालर के मुकाबले तेजी से गिरता रुपया चिंता का सबब बनने के साथ ही मजाक का विषय भी बन गया है। गिरते रुपये को लेकर जमकर कटाक्ष किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया में तो रुपये पर चुटकी ली ही जा रही है, एसएमएस के जरिये भी रुपया केंद्रित चुटकुले बढ़ गए हैं।
.............. जो विशेषज्ञ पहले यह कह रहे थे कि भारत ब्रिक देशों के बीच सुपरपावर बन जाएगा वही अब यह कह रहे हैं कि रुपया और गिरेगा। दरअसल ये विशेषज्ञ कुछ नहीं जानते। -चेतन भगत
.......... हमारे पास एक ऐसी मुद्रा है जो न केवल अर्थशास्त्र को खारिज कर रही है, बल्कि भौतिक शास्त्र को भी। गुरुत्वाकर्षण को ठेंगा दिखा कर जो चीज गिर रही है वह रुपया ही है।
-श्रीश्री झुनझुनवाला ................ ब्रेकिंग न्यूज: रिजर्व बैंक ने डॉलर का मुकाबला करने के लिए रुपये की जगह प्याज को मुद्रा बनाने का फैसला किया है। - दअनरियल टाइम्स .............. -इस साल रक्षाबंधन पर रुपये ने डॉलर के हाथ में राखी बांधी और कहा, भाई मेरी रक्षा करना। ........... -रुपये को बचाने को लेकर सर्वदलीय बैठक हुई और फिर नेताओं ने सर्वसम्मति से डॉलर की कड़ी निंदा की।