आरबीआइ डिप्टी गवर्नर पद की दौड़ में कामथ आगे
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने डिप्टी गवर्नर केसी चक्रबर्ती के उत्तराधिकारी की तलाश तेज कर दी है। माना जा रहा है कि इस पद की दौड़ में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के चेयरमैन केआर कामथ सबसे आगे हैं। चक्रबर्ती ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। वह 25 अप्रैल को पद छोड़ेंगे। वैसे उनका कार्यकाल 30
By Edited By: Updated: Mon, 31 Mar 2014 09:25 AM (IST)
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने डिप्टी गवर्नर केसी चक्रबर्ती के उत्तराधिकारी की तलाश तेज कर दी है। माना जा रहा है कि इस पद की दौड़ में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के चेयरमैन केआर कामथ सबसे आगे हैं। चक्रबर्ती ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। वह 25 अप्रैल को पद छोड़ेंगे। वैसे उनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा था।
आरबीआइ गवर्नर रघुराम राजन की अध्यक्षता वाली समिति ने चक्रबर्ती के इस्तीफे की घोषणा के बाद नए उम्मीदवार की तलाश तेज की है। इस समिति में वित्तीय सेवा सचिव राजीव टकरू और अन्य विशेषा सदस्य शामिल हैं। बीते शुक्रवार को समिति ने इस पद के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के नौ बैंकों के सीएमडी का साक्षात्कार लिया। समिति ने ऐसे उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया था जिन्हें एक साल से ज्यादा समय तक बैंक का नेतृत्व करने का अनुभव है। इन सभी बैंकरों में कामथ को सबसे ज्यादा अनुभव हासिल है। इसलिए इस पद की दौड़ में वह सबसे आगे हैं। चक्रबर्ती भी डिप्टी गवर्नर बनने से पहले पीएनबी के चेयरमैन थे। उनके आरबीआइ में आने के बाद ही केआर कामथ को चेयरमैन बनाया गया था। इस पद की दौड़ में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएमडी एससी मुंदड़ा, यूको बैंक के अरुण कौल, बैंक ऑफ इंडिया के वीआर अय्यर, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एससी बंसल, इंडियन बैंक के टीएम भसीन और देना बैंक के अश्रि्वनी कुमार भी शामिल हैं। आरबीआइ में चार डिप्टी गवर्नर नियुक्त होते हैं। आमतौर पर इनमें से दो बैंक के संगठन से, एक अर्थशास्त्री और एक अन्य बैंकर को नियुक्त किया जाता है। आरबीआइ अब सरकार को नियुक्ति की मंजूरी के लिए नाम भेजेगा। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमडलीय नियुक्ति समिति सिफारिशों पर अंतिम फैसला लेगी।