45 हजार में महिंद्रा की जबरदस्त बाइक, एक लीटर में चलेगी 85 किमी
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अत्यधिक प्रतिस्पर्धी 110 सीसी सेगमेंट में अपनी दूसरी बाइक 'सेंचुरो' बाजार में उतारी है। इंट्री सेगमेंट की इस बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 45 हजार रुपये रखी गई है और यह एक लीटर में
By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
जयपुर। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अत्यधिक प्रतिस्पर्धी 110 सीसी सेगमेंट में अपनी दूसरी बाइक 'सेंचुरो' बाजार में उतार दी है। इंट्री सेगमेंट की इस बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 45 हजार रुपये रखी गई है और यह एक लीटर में 85 किमी की माइलेज देगी।
पढ़ें : महिंद्रा ने लांच की नई वेरिटो वाइब कार महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने यहां एक कार्यक्रम में इस बाइक को पेश किया। इस मौके पर बातचीत में महिंद्रा ने कहा कि इस बाइक की डिजाइन विश्वस्तरीय है। यह सभी उम्र के लोगों, खास तौर पर युवाओं को काफी पसंद आएगी। इसे विकसित करने में कीमत और माइलेज का खास ध्यान रखा गया है। खरीदने से पहले जानिए रेवा-ई2ओ की खूबियां
दोपहिया वाहन बाजार में शुरुआती असफलताओं के बावजूद कंपनी की अगले ढाई वर्षो में 10 नए उत्पाद लांच करने की योजना है। पांच साल पहले काइनेटिक मोटर्स के अधिग्रहण के बाद कंपनी ने स्कूटर मॉडल 'रोडियो' और 'ड्यूरो' बाजार में उतारकर सीमित सफलता हासिल की थी। हालांकि वित्त वर्ष 2012-13 में कंपनी की दोपहिया वाहनों की बिक्री में 20 फीसद की कमी दर्ज की गई है, लेकिन उसे उम्मीद है कि वह 'सेंचुरो' के साथ बाजार में कड़ा प्रतिस्पर्धी बनकर उभरेगी। तीन साल पहले कंपनी को गुणवत्ता के मुद्दे पर अपनी पहली बाइक 'स्टालियो' बाजार से वापस लेना पड़ा था। लेकिन पिछले साल 700 करोड़ रुपये निवेश कर कंपनी ने बाजार में एक्सीक्यूटिव सेगमेंट में 110 सीसी की 'पेंटेरो' बाजार में उतारी थी।
शुरुआती असफलताओं के बारे में महिंद्रा ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप पिछली गलतियों से कितनी जल्दी सीखते हैं।