भारत आए सत्या नडेला, विद्यार्थियों को दी स्टार्ट अप बिजनेस की सलाह
दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बनने के बाद दूसरी बार भारत यात्रा पर हैं। सत्या नडेला ने आज हैदराबाद में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबु नायडू से मुलाकात की। भारतीय मूल के 48 वर्षीय नडेला ने चंद्रबाबु नायडु से करीब 1 घंटे तक नाश्ते पर मुलाकात की। इस दौरान
नई दिल्ली। दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बनने के बाद दूसरी बार भारत यात्रा पर हैं। सत्या नडेला ने आज हैदराबाद में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबु नायडू से मुलाकात की। भारतीय मूल के 48 वर्षीय नडेला ने चंद्रबाबु नायडु से करीब 1 घंटे तक नाश्ते पर मुलाकात की। इस दौरान नायडु ने नडेला को आंध्र प्रदेश में माइक्रोसॉफ्ट का एक और ऑफिस खोलने का प्रस्ताव दिया है । आपको बता दें कि हैदराबाद में पहले से ही माइक्रोसॉफ्ट का एक बड़ा कैंपस है।
इसके बाद नडेला ने हैदराबाद के आईटी हब ट्यूबाइड में छात्रों और बिजनेस लीडर्स से मुलाकात भी की। इस दौरान उन्होंने स्टार्ट-अप के तरीकों को लेकर छात्रों से बातचीत की और उनके सवालों के भी जवाब दिए। गौरतलब है कि करीब दो सप्ताह पहले गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी भारत आए थे और यहां उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से बात की थी।
गौरतलब है कि सत्या नडेला ने 4 फरवरी 2014 को माइक्रोसॉफ्ट में सीईओ का पद संभाला था। वे इस कंपनी में इतने बड़े पद पर पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं। नडेला एक पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भारत आए हैं और अपनी इस चार दिन की भारत यात्रा के दौरान वो अपना ज्यादातर समय अपने घर पर ही बिताएंगे।
पढ़ें- सत्या नडेला को 'चैंपियन ऑफ चेंज' खिताब से नवाजेंगे ओबामा