Move to Jagran APP

मुंबई में दूध हुआ महंगा, दिल्ली में भी बढ़ सकते हैं दाम

मुंबई। मुंबई में मदर डेयरी, गोवर्धन और अमूल का दूध आज से महंगा हो गया। अमूल ने अपने दोनों ब्रांड की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है। कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद अब एक लीटर अमूल गोल्ड की कीमत 44 रुपये से बढ़कर 46 रुपये हो गई है जबकि एक लीटर अमूल ताजा की कीमत 34 रुपये से बढ़कर 36 रुपये हो गई है।

By Edited By: Updated: Fri, 24 Jan 2014 11:42 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। मुंबई में मदर डेयरी, गोवर्धन और अमूल का दूध आज से महंगा हो गया। अमूल ने अपने दोनों ब्रांड की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब एक लीटर अमूल गोल्ड की कीमत 44 रुपये से बढ़कर 46 रुपये हो गई है जबकि एक लीटर अमूल ताजा की कीमत 34 रुपये से बढ़कर 36 रुपये हो गई है। मुंबई के बाद अब दिल्ली में भी दूध के दाम जल्द ही बढ़ सकते हैं।

साल की शुरुआत में ही माना जा रहा था कि देश के बड़े मिल्क सप्लायर दूध की कीमतों में इजाफा कर सकते हैं। कृषि मंत्रालय ने भी संकेत दिया था कि सर्दियों में दूध की मांग बढ़ने पर कंपनियों द्वारा कीमत में इजाफा किया जा सकता है।

सुंदर दिखने के लिए क्या-क्या नहीं कर रहीं चीनी महिलाएं

पिछले साल अक्टूबर में भी मदर डेयरी और अमूल ने सभी प्रकार दूध प्रोडक्ट्स की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा किया था। तक दोनों ने दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, लखनऊ और कानपुर में कीमतें बढ़ाई थीं। गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में इस्तेमाल होने वाले दूध का 80 फीसद हिस्सा मदर डेयरी और अमूल उपलब्ध कराते हैं।

पढ़े : भैंसों का अपहरण कर चोर मांग रहे फिरौती