नहीं देखा होगा ऐसा! ये आएगी और छाएगी, नाम है ब्लेड ग्लाइडर
कार क्रेजी लोगों को क्या चाहिए। आकर्षक लूक, हाई स्पीड, दमदार इंजन और आरामदायक। कार में चाभी लगाते ही फर्राटा भरने वाली आवाज के साथ सड़क पर दौड़ने को तैयार कार को कौन पसंद नहीं करेगा। अभी तक आप कई बेहतरीन स्पोर्ट कारों को देख चुके होगें। लेकिन एक कार ऐसी भी है जो बेहद ही खास है। ज
By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
नई दिल्ली। कार क्रेजी लोगों को क्या चाहिए। आकर्षक लुक, हाई स्पीड, दमदार इंजन और आरामदायक। कार में चाभी लगाते ही फर्राटा भरने वाली आवाज के साथ सड़क पर दौड़ने को तैयार कार को कौन पसंद नहीं करेगा। अभी तक आप कई बेहतरीन स्पोर्ट कारों को देख चुके होगें। लेकिन एक कार ऐसी भी है जो बेहद ही खास है। जापान की ऑटो निर्माता कंपनी निसान ने ऐसी ही कार को पेश किया है। इस स्पोर्ट कार का नाम है ब्लेड ग्लाइडर। यह निसान की कॉन्सेप्ट कार है, जिसे कंपनी ने टोक्यो मोटर शो में पेश किया था।
ब्लेड ग्लाइडर नाम जो कि एक साइंस फिक्शन मूवी का नाम लगता है, ठीक ऐसी रोचक ये शानदार कार भी है। फिलहाल, कंपनी इस कार के कॉन्सेप्ट संस्करण को पेश करने जा रही है। ऐसा कई बार देखा जाता है कि, वाहन निर्माता ग्राहकों को आकर्षित करने के लिये इस प्रकार के कॉन्सेप्ट कारों को पेश करते हैं, लेकिन उन्हें कानूनी रूप से मान्यता नहीं मिल पाती है, जिसके कारण उनकी बिक्री नहीं हो पाती। लेकिन इस कार के साथ ऐसा नहीं है। ये एक रोड लीगल कार है। दुनिया में पहली बार! जल्द आ रही है पानी से चलने वाली कार इस कार मेंचार पहियों का प्रयोग किया गया है, लेकिन सबसे ज्यादा खास और गौर करने वाली बात ये है कि इसका डिजाइन बेहद ही शार्प और एक ग्लाइडर की तरह है। कार के भीतर कुल 3 लोगों के बैठने की जगह है। जिसमें कार का चालक कार के फ्रंट रो में लेकिन सेंटर में बैठेगा, इसके अलावा उसके पीछे 2 और यात्री बैठेंगे।
लग्जरी कार बाजार में उतरी बीएमडब्ल्यू जेड 4, जानिए इसकी कीमत इस कार को बेहतरीन बैलेंस प्रदान करने के लिये आगे और पीछे के हिस्से के वजन में 30:70 का रेसियो रखा गया है। जो कि कार के परफारमेंश को बेहतर बनाता है। कंपनी ने इस कार के व्हील में ही इलेक्ट्रिक मोटरर्स का प्रयोग किया है। जो कि सभी पहियों में अलग-अलग है, यही कार को बेहतरीन गति देते हैं। निसान ब्लेड ग्लाइडर का बेहतरीन डैशबोर्ड, जो कि किसी फार्मूला वन कार का एहसास कराता है।