Move to Jagran APP

प्याज फिर 80 रुपये किलो

बेहतर पैदावार और आयात के बावजूद आपूर्ति घटने से प्याज के दाम फिर से आसमान छूने लगे हैं। देश के ज्यादातर हिस्सों में यह फिर से

By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

नई दिल्ली। बेहतर पैदावार और आयात के बावजूद आपूर्ति घटने से प्याज के दाम फिर से आसमान छूने लगे हैं। देश के ज्यादातर हिस्सों में यह फिर से 80 रुपये किलो बिकने लगा है। कहीं कहीं तो खुदरा कारोबारी 90 रुपये किलो प्याज बेच रहे हैं। पिछले हफ्ते तक यह 60 रुपये किलो बिक रहा था।

पढ़ें: बिगड़ा खाने का स्वाद, 15 साल के रिकॉर्ड भाव पर प्याज

कारोबारियों का कहना है कि प्याज उत्पादक राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और गुजरात से आपूर्ति सीमित हो गई है। बेमौसम बारिश से यहां खेतों से फसल निकालने में देरी हो रही है। इससे नई फसल को नुकसान भी पहुंचा है। इसके अलावा किसान ज्यादा कीमत की आस में फसल मंडियों में नहीं भेज रहे हैं। साथ ही पुराना स्टॉक भी लगभग खत्म हो गया है जिससे आपूर्ति प्रभावित हो गई है। एक अनुमान के मुताबिक देश में प्याज की मासिक खपत 9-10 लाख टन है। इसके मुकाबले आपूर्ति करीब आधी ही हो पा रही है।अब उम्मीद जताई जा रही है कि राजस्थान के प्याज के बाजार में आने से अगले कुछ दिनों में कीमतें घटेंगी।