Move to Jagran APP

तो अब पाकिस्तान देगा गोलियों के साथ प्याज

सीमा पर भारत पाकिस्तानी सेना की गोलियां तो पहले से खा रहा है, लेकिन अब पड़ोसी देश की प्याज भी हमारी मजबूरी होगा। देश में प्याज की आसमान छूती कीमतों के बीच सरकार आयात के दरवाजे खोल चुकी है। ऐसे में भारतीय प्याज संकट का सबसे ज्यादा फायदा भी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के व्यापारी और निर्यातक ही उठाएंगे

By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सीमा पर भारत पाकिस्तानी सेना की गोलियां तो पहले से खा रहा है, लेकिन अब पड़ोसी देश की प्याज भी हमारी मजबूरी होगा। देश में प्याज की आसमान छूती कीमतों के बीच सरकार आयात के दरवाजे खोल चुकी है। ऐसे में भारतीय प्याज संकट का सबसे ज्यादा फायदा भी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के व्यापारी और निर्यातक ही उठाएंगे, जो सबसे कम वक्त में अपनी फसल पहुंचा सकते हैं।

पढ़ें : प्याज ने छुड़ाए पसीने, 100 रुपये पहुंचे दाम

त्योहारों के मौसम में पेट्रोल से भी ज्यादा भड़के प्याज के दामों को काबू करने के लिए भारत ने सरकारी स्तर पर भी प्याज के आयात की ताबड़तोड़ कोशिशें शुरू कर दी हैं। सरकारी एजेंसी नैफेड पाकिस्तान के अलावा चीन, ईरान, मिस्न जैसे देशों से प्याज खरीदने की कोशिश में है। इसके अलावा निजी आयातकों को भी विदेश से प्याज खरीदने की छूट दे दी गई है। कहने को भारत दुनिया के शीर्ष प्याज उत्पादक मुल्कों में है।

पढ़ें : प्याज की राह पर चला आलू, भाव 50 रुपये

लेकिन भारी घरेलू खपत वाले भारत के बाजार में प्याज का संकट अगर आम है तो इसे भुनाने वालों की फेहरिस्त भी कम नहीं है। लिहाजा भारत के साथ सीमा पर तनाव के बावजूद उसके साथ पाक का प्याज कारोबार कम ही प्रभावित होता है।

पढ़ें : प्याज ने गिरा दी जान की कीमत

पाकिस्तानी व्यापारियों के लिए भारत का बाजार सोने की खान है। वहीं सीधे सड़क संपर्क के कारण उसके लिए भारतीय बाजार में अपना प्याज पहुंचाना भी सबसे आसान है।

प्याज नहीं डालने पर दुकानदार पर चला दी गोली

सूत्रों का कहना है कि हाल ही में अफगानी फसल के नाम पर दिल्ली के बाजारों में पहुंचा प्याज भी दरअसल पाकिस्तान का ही है। इस वक्त पाकिस्तान में बलूचिस्तान इलाके की पैदावार उपलब्ध है। अगले कुछ दिनों में सिंध से भी प्याज की फसल बाजार में आ जाएगी। दामों के लिहाज से भी पाक काफी प्रतिस्पर्धी दामों पर प्याज भारत को मुहैया करा सकता है। पाकिस्तानी बाजारों में प्याज करीब 20-30 रुपये किलो है। ऐसे में पाक व्यापारी डेढ़ से दो गुना दामों पर भी अपना प्याज भारत को निर्यात करें तो यह भारतीय बाजारों के लिए सस्ता होगा।