सुधरेंगे अर्थव्यवस्था के हालात: मनमोहन
एयर इंडिया वन से, राजकिशोर। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपनी टीम पर पूरा भरोसा है। यही वजह है कि वह एक तरह से दावा कर रहे हैं कि अर्थव्यवस्था को उबारने को जो कोशिशें हाल के दिनों में की गई हैं, उनके अच्छे नतीजे आएंगे। अर्थव्यवस्था फिर से तेज विकास दर हासिल करेगी। खास तौर पर जिस तरह से संसद में पिछले कुछ दिनों के भीतर भूमि अधिग्रहण
By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
एयर इंडिया वन से, राजकिशोर।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपनी टीम पर पूरा भरोसा है। यही वजह है कि वह एक तरह से दावा कर रहे हैं कि अर्थव्यवस्था को उबारने को जो कोशिशें हाल के दिनों में की गई हैं, उनके अच्छे नतीजे आएंगे। अर्थव्यवस्था फिर से तेज विकास दर हासिल करेगी। खास तौर पर जिस तरह से संसद में पिछले कुछ दिनों के भीतर भूमि अधिग्रहण विधेयक, कंपनी ंिवधेयक और पेंशन फंड ंिवधेयक को मंजूरी दी गई है उससे अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होगा। राजकोषीय घाटे का स्तर भी 4.8 फीसद के करीब रखा जाएगा। पढ़ें: रुपया बचाने को जापान से समझौता जी-20 देशों और ब्रिक्स मुल्कों की बैठक में हुए फैसलों को ऐतिहासिक बताते हुए पीएम ने कहा कि इससे वैश्विक स्तर पर हालात संभालने में मदद मिलेगी। खास तौर भारतीय रुपये और विकासशील देशों की मुद्राओं में गिरावट का दौर खत्म होगा। आने वाले दिनों में अपनी अमेरिका, रूस, चीन और फिर आसियान देशों की यात्राओं के दौरान आर्थिक मंदी को दूर करने के लिए वैश्विक सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। ये सभी देश भारत के बड़े व्यापारिक साझेदार हैं। इनके साथ विचार-विमर्श से ही आगे का रास्ता निकलेगा। उन्होंने संकेत दिए कि उनकी आगामी अमेरिका यात्रा में व्यापार व उद्योग सर्वाधिक महत्वपूर्ण एजेंडा होगा। अगर अमेरिका यात्रा के पहले सही कदम उठाए जाते हैं तो भारत में होने वाले अमेरिकी निवेश को प्रभावित करने को लेकर काफी कुछ किया जा सकता है। उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद नहीं है कि विकसित देश अपनी गैर परंपरागत मौद्रिक नीतियों में तत्काल कोई बदलाव करेंगे।'