Move to Jagran APP

31 मार्च तक सरकारी बैंकों को लगाने हैं 19813 एटीएम

सभी ब्रांचों में कम से कम एक एटीएम लगाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकारी बैंकों को 31 मार्च तक 19,813 एटीएम और लगाने होंगे। मगर अब ऐसा होता संभव नहीं लग रहा है क्योंकि वित्त वर्ष समाप्त होने में सिर्फ 21 दिन बचे हैं।

By Edited By: Updated: Mon, 10 Mar 2014 09:43 AM (IST)

नई दिल्ली। सभी ब्रांचों में कम से कम एक एटीएम लगाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकारी बैंकों को 31 मार्च तक 19,813 एटीएम और लगाने होंगे। मगर अब ऐसा होता संभव नहीं लग रहा है क्योंकि वित्त वर्ष समाप्त होने में सिर्फ 21 दिन बचे हैं।

वित्त वर्ष 2013-14 के बजट में वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने इसका प्रावधान किया था। फिलहाल, देशभर में सरकारी बैंकों के 72,340 ब्रांच हैं। इनमें से मार्च 2013 तक 37,672 ब्रांचों में ही एटीएम लगे थे। मार्च 2014 तक बाकी बचे 34,668 ब्रांचों में एटीएम लगाए जाने थे। मगर दिसंबर 2013 तक इनमें से सिर्फ 14,855 ब्रांचों में ही एटीएम लगाए जा सके। यानी लक्ष्य के आधे से भी कम।

पढ़ें : सावधान! विदेशी सर्वर की आड़ में खातों पर डाका

वैसे, सरकारी बैंकों ने दिसंबर तक 25,950 एटीएम लगाने की योजना बनाई थी जो कुल लक्ष्य का 75 फीसद था। दिसंबर 2013 तक देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआइ ने 2,266 अतिरिक्त एटीएम लगाए थे। मार्च 2014 तक उसे 2,221 एटीएम और लगाने हैं। वहीं, इलाहाबाद बैंक को 2,033, यूनाइटेड बैंक को 1,342 और पंजाब नेशनल बैंक को लक्ष्य पूरा करने के लिए 1,408 एटीएम इस समय तक लगाना जरूरी होगा। बैंक ऑफ इंडिया को 1,319, इंडियन ओवरसीज बैंक को 1,004 और सिंडीकेट बैंक को 1,560 एटीएम स्थापित करना होगा। हालांकि, इस मामले में कुछ ऐसे भी बैंक हैं जो लक्ष्य के बिल्कुल करीब हैं।

पढ़ें : बिना बैंक अकाउंट के भी एटीएम से निकाल सकेंगे पैसे

बैंक ऑफ बड़ौदा इसमें सबसे आगे है। उसे लक्ष्य को पाने के लिए सिर्फ दो और एटीएम चाहिए। आइडीबीआइ बैंक को 32 और विजया बैंक को 39 और एटीएम लगाने हैं।