रघुराम राजन बोले, केंद्रीय बैंकों से बहुत उम्मीद रखना अनुचित
भारत के केंद्रीय बैंक आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन का मानना है कि केंद्रीय बैंकों को ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन मानते हैं कि केंद्रीय बैंकों से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। केंद्रीय बैंकों को भी हमेशा यह दावा नहीं करना चाहिए कि उनके पास हर समस्या से निपटने का कोई न कोई हथियार बचा रहता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि उभरते बाजारों में हालात बहुत कठिन हैं।
ग्लोबल वित्तीय संकट से केंद्रीय बैंकों को मिली सीख पर एक परिचर्चा के दौरान राजन ने ये बातें कहीं। उन्होंने इस दौरान औद्योगिक देशों की जमकर खिंचाई की जो उभरते बाजारों से परंपरागत मौद्रिक और आर्थिक नीति की राह पर चलने की अपेक्षा रखते हैं। जबकि खुद परंपराओं को हवा में उड़ा चुके हैं।
पढ़ें- रघुराम राजन ने की आरबीआइ गवर्नर का कार्यकाल बढ़ाने की वकालत