अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस को 12 औद्योगिक लाइसेंस
रिलायंस के मुताबिक रिलायंस के इस क्षेत्र में आने से सरकार के मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया प्रोग्राम को सहारा मिलेगा।
By Atul GuptaEdited By: Updated: Thu, 10 Mar 2016 09:20 AM (IST)
नई दिल्ली। अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस डिफेंस को डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्टियल पॉलिसी और प्रमोशन (डीआईपीपी) ने 12 इंडस्टियल लाइसेंस की मंजूरी दी है। ये कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सहयोगी कंपनी है। डीआईपीपी के लाइसेंस से रक्षा सेक्टर में हलचल मचेगी। कंपनी के मुताबिक रिलायंस के इस क्षेत्र में आने से सरकार के मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया प्रोग्राम को सहारा मिलेगा।
कंपनी को एरोस्पेस, मिलिट्री एयरक्राफ्ट, हैलीकॉप्टर बनाने का लाइसेंस मिला है। हैलीकॉप्टर के सेगमेंट में कंपनी को करीब 20 हजार करोड़ के कारोबार का अवसर दिख रहा है। इसके अलावा 160 से 200 छोटे-बड़े हैलीकॉप्टर की और जरूरत है जिससे कंपनी के सामने 50 हजार करोड़ के कारोबारी अवसर होंगे।