Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मोइली ने दिए संकेत, चुनाव के बाद महंगी होगी गैस

12 मई को चुनाव खत्म होते ही सरकार गैस की कीमत बढ़ा सकती है। ऐसा होने पर अन्य चीजों की महंगाई भी बढ़ जाएगी। सरकार के इस फैसले का असर सबसे पहले बिजली और खाद पर होगा। इसके बाद सब्जियां और अनाज की कीमतों में भी इजाफा हो जाएगा।

By Edited By: Updated: Fri, 02 May 2014 06:26 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। 12 मई को चुनाव खत्म होते ही सरकार गैस की कीमत बढ़ा सकती है। ऐसा होने पर अन्य चीजों की महंगाई भी बढ़ जाएगी। सरकार के इस फैसले का असर सबसे पहले बिजली और खाद पर होगा। इसके बाद सब्जियां और अनाज की कीमतों में भी इजाफा हो जाएगा।

पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने संकेत दिए हैं कि चुनाव खत्म होते ही गैस की नई कीमतों से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। यही नहीं, गैस की बढ़ी हुई कीमत 1 अप्रैल से लागू होंगी। मोइली के मुताबिक गैस की कीमत 4.2 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़ाकर 8 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की जा सकती है।

सिक्का डालो और कंडोम निकालो, मेट्रो स्टेशन पर लगी मशीनें