सहारा ने सुप्रीम कोर्ट में दायर प्रस्ताव को वापस लिया
सहारा प्रमुख को जेल से आजाद करने के लिए समूह पुरजोर कोशिश कर रहा है। आज सहारा समूह ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपना प्रस्ताव वापस ले लिया है। सहारा ने इस प्रस्ताव में कहा था कि वह तत्काल 2500 करोड़ देने को तैयार है और 2500 करोड़ की दूसरी किस्त वह तीन हफ्ते में दे देगा। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सहारा प्रम
By Edited By: Updated: Tue, 08 Apr 2014 11:28 AM (IST)
नई दिल्ली। सहारा प्रमुख को जेल से आजाद करने के लिए समूह पुरजोर कोशिश कर रहा है। आज सहारा समूह ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपना प्रस्ताव वापस ले लिया है। सहारा ने इस प्रस्ताव में कहा था कि वह तत्काल 2500 करोड़ देने को तैयार है और 2500 करोड़ की दूसरी किस्त वह तीन हफ्ते में दे देगा।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय की जमानत के लिए शर्त रखी थी कि सहारा 5000 करोड़ रुपये सेबी के पास जमा कराये और 5000 करोड़ की बैंक गारंटी भी दे। इसी शर्त के तहत सहारा ने सुप्रीम कोर्ट के सामने यह प्रस्ताव रखा था। साथ ही, सहारा ने सुप्रीम कोर्ट के 4 मार्च के उस फैसले के खिलाफ याचिका दायर कर रखी है, जिसके तहत सहारा प्रमुख और दो निदेशकों को जेल भेज दिया गया है। इस पर सुप्रीम कोर्ट 9 अप्रैल को सुनवाई करेगा। आपको बता दें कि सहारा की ओर से पेश वकील ए सुंदरम ने कहा था कि रिहाई की शर्त के तौर पर रखी गई 5,000 करोड़ की नकद रकम एक साथ देना मुमकिन नहीं है। इसे दो किस्तों में बांट दिया जाए। पहली किस्त तीन दिन के भीतर 2,500 करोड़ की और बाकी की राशि 21 दिन के भीतर दे दिए जाएंगे। इसके अलावा 5,000 करोड़ की बैंक गारंटी देने के लिए 60 से 90 दिन का समय दे दिया जाए। पढ़ें : रिहाई को सुब्रत राय 10,000 करोड़ रुपये देने में असमर्थ