कोयला घोटाले की रोजाना सुनवाई का रास्ता साफ
कोयला घोटाले के हाई प्रोफाइल आरोपियों के लिए कानून के शिकंजे से निकलना आसान नहीं होगा। इस मामले की रोजाना सुनवाई का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने घोटाले से संबंधित सभी मामलों की सुनवाई के लिए भरत पराशर को जज और आरएस चीमा को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करने का आदेश दिया है। सरकार
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। कोयला घोटाले के हाई प्रोफाइल आरोपियों के लिए कानून के शिकंजे से निकलना आसान नहीं होगा। इस मामले की रोजाना सुनवाई का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने घोटाले से संबंधित सभी मामलों की सुनवाई के लिए भरत पराशर को जज और आरएस चीमा को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करने का आदेश दिया है। सरकार को इसके लिए जरूरी अधिसूचना दो हफ्ते के भीतर जारी करने को कहा है। इसके साथ अदालत ने यह भी साफ कर दिया है कि कोयला घोटाले से जुड़े मामले से संबंधित याचिका की सुनवाई सिर्फ सुप्रीम कोर्ट में ही होगी।
गौरतलब है कि पिछली बार सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कोयला घोटाले की सुनवाई के लिए दिल्ली हाईकोर्ट को किसी जज का नाम देने को कहा था। साथ ही सरकार और पक्षकारों से विशेष लोक अभियोजक का नाम सुझाने को कहा था। दिल्ली हाईकोर्ट ने भरत पराशर का नाम भेजा, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। भरत पराशर के नियुक्ति की अधिसूचना जारी होने के बाद कोयला घोटाले से जुड़े सीबीआइ और प्रवर्तन निदेशालय के सभी केस इसी कोर्ट में स्थानांतरित कर दिए जाएंगे। जहां इनकी रोजना सुनवाई होगी।