शेयर बाजार में गिरावट का रूख, सेंसेक्स 28000 से नीचे
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आई गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजारों में भी दिखने लगा है। गुरुवार के शुरुआती कारोबार में निफ्टी 8500 के नीचे आ गया है, तो सेंसेक्स में 150 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। सेंसेक्स-निफ्टी 0.5 फीसदी तक गिर गए हैं। वहीं, मिडकै
By Shashi Bhushan KumarEdited By: Updated: Thu, 26 Mar 2015 09:45 AM (IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आई गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजारों में भी दिखने लगा है। गुरुवार के शुरुआती कारोबार में निफ्टी 8500 के नीचे आ गया है, तो सेंसेक्स में 150 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। सेंसेक्स-निफ्टी 0.5 फीसदी तक गिर गए हैं।
वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी नरमी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी तक गिरा है। ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, मेटल, रियल्टी, बैंक और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली हावी है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 166 अंक यानि 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 27945 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 47 अंक यानि 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 8484 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज, डीएलएफ, सेसा स्टरलाइट, विप्रो और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 2.1-1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि गेल, टेक महिंद्रा, केर्न इंडिया, सिप्ला, जी एंटरटेनमेंट, टाटा पावर, टीसीएस और भारती एयरटेल जैसे दिग्गज शेयरों में 1.4-0.25 फीसदी की मजबूती आई है।
मिडकैप शेयरों में वा टेक वाबग, पीएस आईटी इंफ्रा, केएसके एनर्जी, एनबीसीसी और एचएमटी सबसे ज्यादा 5.6-2.6 फीसदी तक टूटे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में मैगमा फिनकॉर्प, पीएफएल इंफोटेक, एसई इन्वेस्टमेंट और केएनआर कंस्ट्रक्शन सबसे ज्यादा 6.6-4.1 फीसदी तक कमजोर हुए हैं।
बिजनेस की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें