Move to Jagran APP

40 पायलटों ने स्पाइस जेट छोड़ी, कंपनी संकट में

विमानन क्षेत्र की बड़ी कंपनी स्पाइसजेट के 40 पायलट ने बीते 6 महीने में इस्तीफा दे दिया। है। इनमें कमांडर भी शामिल हैं। वे कंपनी के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। बार-बार फोन और मैसेज किए जाने के बावजूद स्पाइस जेट के प्रवक्ता की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया

By Murari sharanEdited By: Updated: Mon, 17 Nov 2014 12:17 AM (IST)

मुंबई। विमानन क्षेत्र की बड़ी कंपनी स्पाइसजेट के 40 पायलट ने बीते 6 महीने में इस्तीफा दे दिया। है। इनमें कमांडर भी शामिल हैं। वे कंपनी के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। बार-बार फोन और मैसेज किए जाने के बावजूद स्पाइस जेट के प्रवक्ता की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

सूत्रों के मुताबिक कंपनी के भविष्य को लेकर पायलट लगातार इस्तीफा दे रहे हैं। हाल ही मेंऑडिटर्स की रिपोर्ट में स्पाइसजेट के लगातार बढ़ते घाटे पर चिंता जताई गई थी। कंपनी के प्रमोटर्स और दक्षिण भारत के बड़े मीडिया हाउस के मालिक कलानिधि मारन लगातार परेशानियों में फंसे हुए हैं और कंपनी का घाटा भी लगातार बढ़ रहा है।कंपनी को चलाने की मारन की योग्यता पर संदेह पैदा हो गया है।

सूत्रों के मुताबिक किंगफिशर के डूबने के बाद अब स्पाइसजेट को भी लेकर भी चिंताएं बढ़ने लगी हैं। इसीलिए कंपनी से कर्मचारी तेजी से छो़ड़ रहे हैं। लगातार पांचवीं तिमाही में घाटा स्पाइसजेट ने लगातार पांचवीं तिमाही में घाटा दर्ज किया है। वित्त वर्ष 2015 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का घाटा 310 करोड़ रुपए रहा। हालांकि पूर्व वर्ष की इसी अविध में यह 559 करोड़ रुपए था। घाटा कम इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी की कुल आय में 15 फीसद की ग्रोथ रही है।

उद्योग सूत्रों के मुताबिक स्पाइजेट नियमित अंतराल पर अपने फ्लाइट क्रू को खो रही है। पिछले 6 माह में 40 पायलट इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें कमांडर भी शामिल हैं। वे इस्तीफा इसलिए दे रहे हैं क्योंकि किंगफिशर एयरलाइंस की स्थिति जानने के बाद कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। पायलटों के इस्तीफों से स्पाइसेट का कामकाज भी प्रभावित हुआ है। उ़़डानों में देरी हो रही है या उन्हें ऐन वक्त पर रद्द कर दिया जाता है। उसके पास विमानों का बेड़ा भी घटकर 38 रह गया है, जबकि कुछ महीनों पहले यह 48 था।