टाटा ग्रुप की दो कंपनियों पर 6,250 करोड़ का जुर्माना
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और टाटा अमेरिका इंटरनरेशनल कॉरपोरेशन को अमेरिका में तगड़ा झटका लगा है।
वाशिंगटन,(पीटीआई)। एक अमेरिकी अदालत ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और टाटा अमेरिका इंटरनरेशनल कॉरपोरेशन (टीएआइसी) पर 94 करोड़ डॉलर (करीब 6,251 करोड़ रुपये) का जुर्माना ठोका है। भारत की दिग्गज आइटी कंपनी टीसीएस और टीएआइसी पर एपिक सिस्टम्स के सॉफ्टवेयर को चुराने के आरोप में यह जुर्माना लगाया गया है।
एपिक ने दोनों के खिलाफ ट्रेड सीक्रेट चोरी का मुकदमा दायर किया था। इस मामले में टीसीएस ने कहा है कि उसने ऐसा कोई काम नहीं किया है और वह फैसले के खिलाफ अपील करेगी। विस्कांसिन राज्य की मैडिसन स्थित जिला अदालत में कई दिनों तक सुनवाई चली। इसके बाद फेडरल ग्रैंड ज्यूरी ने आदेश दिया कि टीसीएस और टीएआइसी को हर हाल में एपिक को 24 करोड़ डॉलर (करीब 1,596 करोड़ रुपये) चुकाने होंगे। इसके अलावा दोनों को हर्जाने के तौर पर 70 करोड़ डॉलर (करीब 4,655 करोड़ रुपये) का भुगतान अलग से करना होगा।
कंपनियों पर ये था आरोप
एपिक सिस्टम्स ने कोर्ट में टीसीएस और टीएआइसी के खिलाफ अक्टूबर, 2014 में मुकदमा दायर किया था। इसमें आरोप लगाया कि दोनों ने एपिक से जुडे़ व्यापार रहस्य, गोपनीय सूचनाएं, दस्तावेज और आंकड़े चुराए। टीसीएस ने उसके ग्राहक को सलाह देते समय ये डाटा चुरा लिए।
एपिक के मुताबिक टीसीएस के एक कर्मचारी के अकाउंट में 6,477 दस्तावेज डाउनलोड किए गए। इस अकाउंट का भारत और अमेरिका में कई जगहों पर उपयोग किया गया।
आदेश के खिलाफ अपील करेगी टीसीएस
नई दिल्ली। टीसीएस ने इस बारे में एक बयान जारी कर कहा है कि कंपनी ने किसी भी तरह से बौद्धिक संपदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं किया और न ही सॉफ्टवेयर की चोरी जैसा कोई कदम उठाया। एपिक जिन 6,477 दस्तावेजों को डाउनलोड करने की बात बता रही है, उनका भी दुरुपयोग नहीं किया गया है। देनदारी और हर्जाने का फैसला अप्रत्याशित है। अदालत में पेश साक्ष्य इसका समर्थन नहीं करते। टीसीएस इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करेगी।