Move to Jagran APP

टाटा-सिया की उड़ानें अगले मई-जून से

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। टाटा-सिया एयरलाइंस अगले साल मई-जून तक उड़ानें शुरू कर सकती है। इस बात के संकेत टाटा ग्रुप के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने शुक्रवार को दिए। वह टाटा-सिया एयरलाइंस को मंजूरियों के सिलसिले में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने आए थे। इस दौरान उन्होंने नागरिक विमानन मंत्री अजित सिंह और उद्योग मंत्र

By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
Hero Image

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। टाटा-सिया एयरलाइंस अगले साल मई-जून तक उड़ानें शुरू कर सकती है। इस बात के संकेत टाटा ग्रुप के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने शुक्रवार को दिए। वह टाटा-सिया एयरलाइंस को मंजूरियों के सिलसिले में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने आए थे। इस दौरान उन्होंने नागरिक विमानन मंत्री अजित सिंह और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा से मुलाकात की। उनके साथ सिंगापुर एयरलाइंस के प्रमुख गोह चून फोंग और टाटा-सिया एयरलाइंस के चेयरमैन प्रसाद मेनन भी थे।

पढ़ें: टाटा-सिया एयरलाइंस का एफडीआइ प्रस्ताव मंजूर

अजित सिंह से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में मेनन ने कहा, 'हम टाटा-सिया को बाकी मंजूरियों के सिलसिले में आए हैं। हमारी इच्छा है कि सारी मंजूरियां तेजी से दी जाएं। हम मई-जून 2014 से उड़ानें शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं।' इस पर अजित सिंह ने कहा कि उन्हें कोई विशेष अड़चन नहीं दिखाई देती। सिंगापुर एयरलाइंस विश्व की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइनों में से एक है। मगर उसे डीजीसीए को संतुष्ट करना होगा। सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि विमान बेड़े, पार्किंग स्पेस और रूटों के बारे में किस तरह की सूचनाएं दी जाती हैं। सारी शर्ते समय पर पूरी की गई तो मंजूरियों में देर नहीं होनी चाहिए।

इस मौके पर रतन टाटा ने अजित सिंह की यह कहते हुए तारीफ की कि इन्होंने सही मायने में ग्लोबल तरीके से भारत में एविएशन सेक्टर को खोलने का काम किया है। अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें गौरवान्वित होने का मौका दें। टाटा ने उद्योग मंत्री आनंद शर्मा से भी मुलाकात की। उद्योग मंत्रालय के अधिकारियों ने इसे एक सौजन्य मुलाकात बताया। इससे पहले गुरुवार को एफआइपीबी की मंजूरी मिलने के बाद टाटा ने फोंग के साथ वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की थी।

विदेशी निवेश संव‌र्द्धन बोर्ड ने सिंगापुर एयरलाइंस के टाटा-सिया एयरलाइंस में 49 फीसद विदेशी निवेश (4.9 करोड़ डॉलर) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस संयुक्त उद्यम में टाटा संस की 51 फीसद बहुमत इक्विटी होगी।

एयर इंडिया के निजीकरण से होगी खुशी : टाटा

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली । टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने कहा है कि एयर इंडिया के निजीकरण से उन्हीं खुशी होगी।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, 'जब कभी भी ऐसा होगा, मुझे बेहद खुशी होगी।' टाटा की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब सरकारी एयरलाइन के निजीकरण की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। इससे पहले विमानन मंत्री अजित सिंह भी व्यक्तिगत राय के तहत एयर इंडिया के निजीकरण की मंशा जता चुके हैं। एयर इंडिया के पूर्व कार्यकारी निदेशक जितेंद्र भार्गव ने अपनी हाल में आई किताब में एयर इंडिया कोवापस टाटा को सौंपे जाने का सुझाव दिया है। घाटे के कारण 30 हजार करोड़ रुपये के सरकारी पुनरुद्धार पैकेज के सहारे चल रही एयर इंडिया की शुरुआत 1932 में टाटा एयरलाइंस के रूप में हुई थी जिसे 1946 में एयर इंडिया नाम दिया गया था। 1956 में इसका राष्ट्रीयकरण कर दिया गया था।