भारत आई ब्रिटेन की ट्रायम्फ, अब होगा हार्ले-बीएमडब्ल्यू से मुकाबला
हार्ले डेविडसन, बीएमडब्ल्यू और डुकाटी जैसे प्रीमियम बाइक ब्रांड के बाद अब ब्रिटेन का सबसे बड़ा दोपहिया ब्रांड ट्रायम्फ भी भारतीय बाजार में दांव खेलने को तैयार है। दो साल के इंतजार के बाद कंपनी धमाके के साथ यहां उतरी है। उसने गुरुवार को एक साथ प्रीमियम सेगमेंट के 10 मॉडल पेश किए हैं। इनकी कीमत 5.7 लाख से 20 लाख रुपये क
By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
नई दिल्ली। हार्ले डेविडसन, बीएमडब्ल्यू और डुकाटी जैसे प्रीमियम बाइक ब्रांड के बाद अब ब्रिटेन का सबसे बड़ा दोपहिया ब्रांड ट्रायम्फ भी भारतीय बाजार में दांव खेलने को तैयार है। दो साल के इंतजार के बाद कंपनी धमाके के साथ यहां उतरी है। उसने गुरुवार को एक साथ प्रीमियम सेगमेंट के 10 मॉडल पेश किए हैं। इनकी कीमत 5.7 लाख से 20 लाख रुपये के बीच होगी। इनमें क्लासिक एवं रोडस्टर्स जैसी विभिन्न श्रेणियों की बाइक शामिल हैं।
देश में इनकी बिक्री जनवरी 2014 से शुरू होगी। वहीं, दिसंबर के दूसरे हफ्ते से इसके चाहने वाले इसकी बुकिंग करा सकेंगे। कंपनी के निदेशक (बिक्री एवं विपणन) पॉल स्ट्रॉड ने संवाददाताओं से कहा कि भारत हमारे लिए अहम बाजार है। हम यहां पर्याप्त वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। यह हमारे यहां आने का उचित समय है। हमें इस साल एक प्रीमियम ब्रांड के तौर पर भारत में खुद को पहचान दिलानी है। वाह! क्या आप करेंगे दुनिया की सबसे लंबी बाइक पर सफर, जानें क्या है खास कंपनी ने पहले छह महीने में करीब 500 गाड़ियां बेचने का लक्ष्य रखा है। दो साल की देरी के बारे में स्ट्रॉड ने कहा कि इस दौरान हम भारतीय बाजार की जरूरतों को समझने की कोशिश कर रहे थे। हम चाहते थे कि भारत के हिसाब से ही बाइकें उतारें। साथ ही सही साझेदार की तलाश भी जारी थी।
नाम 'इंडियन' पर इंडिया की नहीं, ये मशहूर बाइक जल्द आएगी यहां ट्रायम्फ ने 2012 के दिल्ली ऑटो एक्सपो में सात मॉडलों को भारत में उतारने की घोषणा की थी। कंपनी अपने चार मॉडलों को मानेसर प्लांट में तैयार करेगी। बाकी के मॉडल ब्रिटेन और थाईलैंड से लाए जाएंगे। मानेसर में कंपनी बॉनविले टी-100, डेटोना 675आर, स्ट्रीट टिपल और थर्क्सटन का निर्माण करेगी। रॉकेट थ्री रोडस्टर, टाइगर एक्सप्लोरर, टाइगर 800 एक्ससी और थंडरबर्ड स्टॉर्म को बाहर से आयात किया जाएगा। स्ट्रॉड ने बताया कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलूर और हैदराबाद में जल्द कंपनी के शोरूम खोले जाएंगे। ट्रायम्फ ने इन बाइकों के लिए लोन दिलाने को एचडीएफसी बैंक से हाथ मिलाया है।