ब्रिटेन की टाटा स्टील कंपनी में हुए फर्जीवाड़े की होगी आपराधिक जांच
ब्रिटेन सरकार ने टाटा स्टील के कामकाज को लेकर आपराधिक जांच शुरू की है। ब्रिटिश अखबार 'डेली टेलीग्राफ' ने पुलिस सूत्रों के हवाले से यह खबर छापी है। कंपनी घाटे में चल रहे ब्रिटिश कारोबार को बेचने के एलान की वजह से पहले ही सुर्खियों में है।
लंदन। ब्रिटेन सरकार ने टाटा स्टील के कामकाज को लेकर आपराधिक जांच शुरू की है। ब्रिटिश अखबार 'डेली टेलीग्राफ' ने पुलिस सूत्रों के हवाले से यह खबर छापी है। कंपनी घाटे में चल रहे ब्रिटिश कारोबार को बेचने के एलान की वजह से पहले ही सुर्खियों में है।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि टाटा स्टील के ब्रिटिश कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों ने बिक्री के पहले कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो से संबंधित प्रमाणपत्रों में हेराफेरी की है।अखबार का दावा है कि जिन प्रभावित 500 ग्राहकों के दस्तावेजों की जांच शुरू की गई है, उनमें बीएई और रॉल्स-रॉयस जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं।
वैसे, माना जा रहा है कि खुद टाटा स्टील ने ही अपनी उत्तरी इंग्लैंड के यॉर्कशायर साइट की आंतरिक जांच के बाद इस मामले को गंभीर धोखाधड़ी कार्यालय (एसएफओ) को भेजा है। रॉल्स-रॉयस के प्रवक्ता ने भी कहा है कि हमें टाटा की ओर से बीते साल ही इस बारे में जानकारी दे दी गई थी।एसएफओ की जांच उन सर्टिफिकेट के इर्द-गिर्द केंद्रित है, जिन्हें स्टील की कंपोजीशन को सत्यापित करने के लिए पेश किया गया था।
ये भी पढ़ें- ब्रिटेन की कोरस से छुटकारा पाएगी टाटा स्टील
ऑडिटरों को भी ऐसी सामग्री मिली थी जिनसे अनुपयुक्त परीक्षण और प्रमाणन की घटनाओं का पता चलता है। कंपनी के कम से कम नौ कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। अलबत्ता इस बात के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं कि सर्टिफिकेट पर मौजूद जानकारी से किसी तरह की चिंताएं पैदा हुई हैं।
ये भी पढ़ें- लिबर्टी हाउस जल्द शुरू करेगा टाटा स्टील से सौदे की प्रक्रिया -संजीव गुप्ता
घबराहट में न हो प्लांट की बिक्री
ब्रिटेन की सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन यूनाइट ने टाटा स्टील के पोर्ट टालबोट प्लांट की बिक्री किसी तरह की घबराहट और जल्दबाजी में नहीं की जाए। यूनियन ने ब्रिटिश सरकार से मांग की है कि पर्याप्त समय लेकर सही तरीके से बिक्री को अंजाम दिया जाए। पोर्ट टालबोट ब्रिटेन में कंपनी का सबसे बड़ा स्टील प्लांट है। टाटा स्टील ने कहा है कि वह ब्रिटिश प्लांटों की बिक्री से जुड़ी प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर देगी। इसी मामले में ब्रिटेन के व्यापार मंत्री साजिद जावेद ने बीते दिन मुंबई में टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री के साथ लंबी बैठक की थी।