अगर मुफ्त रोमिंग का देख रहे सपना तो जरा यह सच्चाई जान लें
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। देश में मोबाइल रोमिंग दरों के नए दौर की शुरुआत हो गई है। इसके तहत रोमिंग मुफ्त तो नहीं मिल रही है, अलबत्ता एक मुश्त फीस पर पूरे देश में निर्बाध रोमिंग की सुविधा मिलेगी। दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने पांच रुपये रोजाना के रोमिंग चार्ज पर नई दरों का एलान किया है। इसमें नेशनल रोमिंग पर इनकमिंग कॉल मुफ्त होगी, जबकि आउटगोइंग दर 1.50 रुपये प्रति मिनट होगी। यह सुविधा सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए है। माना जा रहा है कि दूसरे
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। देश में मोबाइल रोमिंग दरों के नए दौर की शुरुआत हो गई है। इसके तहत रोमिंग मुफ्त तो नहीं मिल रही है, अलबत्ता एक मुश्त फीस पर पूरे देश में निर्बाध रोमिंग की सुविधा मिलेगी। दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने पांच रुपये रोजाना के रोमिंग चार्ज पर नई दरों का एलान किया है। इसमें नेशनल रोमिंग पर इनकमिंग कॉल मुफ्त होगी, जबकि आउटगोइंग दर 1.50 रुपये प्रति मिनट होगी। यह सुविधा सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए है। माना जा रहा है कि दूसरे ऑपरेटर भी जल्द ही नई रोमिंग दरों की घोषणा कर सकते हैं।
इस नई व्यवस्था से यह स्पष्ट हो गया है कि ऑपरेटर अब अलग-अलग सर्किल में कॉल दरों के बजाय एक मुश्त रोमिंग फीस लेंगे। रोमिंग समाप्त करने को लेकर टेलीकॉम नियामक ट्राई व ऑपरेटरों के बीच खींचतान होती रही है। ऑपरेटरों की असहमति के बाद ही नियामक ने हाल ही में एक मुश्त दरों पर नेशनल रोमिंग की सुविधा देने की इजाजत दी थी। यह व्यवस्था सोमवार से लागू हुई है। ट्राई ने ऑपरेटरों के लिए दो प्रणालियां प्रस्तावित की हैं। पहली प्रणाली में रोमिंग की इनकमिंग कॉल मुफ्त होगी लेकिन ऑपरेटर एक मुश्त फीस ले सकेंगे। एयरटेल का पैकेज इसी व्यवस्था के तहत आया है।