Move to Jagran APP

सत्या नडेला को 'चैंपियन ऑफ चेंज' खिताब से नवाजेंगे ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्या नडेला को 'चैंपियन ऑफ चेंज' खिताब से नवाजेंगे। 47 वर्षीय नडेला को कामकाजी परिवारों की सहूलियत के नजरिये से उनकी कंपनी में किए गए बदलावों के लिए यह सम्मान दिया जाएगा। इस आइटी दिग्गज कंपनी ने हाल ही में घोषणा

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Updated: Thu, 16 Apr 2015 07:19 PM (IST)
Hero Image

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्या नडेला को 'चैंपियन ऑफ चेंज' खिताब से नवाजेंगे। 47 वर्षीय नडेला को कामकाजी परिवारों की सहूलियत के नजरिये से उनकी कंपनी में किए गए बदलावों के लिए यह सम्मान दिया जाएगा।

इस आइटी दिग्गज कंपनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह अपनी नीतियों से यह सुनिश्चित करेगी कि अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट के सभी आपूर्तिकर्ता, ऐसे कर्मचारियों को साल में कम से कम 15 दिन का सवेतन अवकाश मुहैया कराएं, जो माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े काम में संलग्न रहते हैं। कंपनी ने यह बदलाव अगले एक साल में करने का लक्ष्य रखा है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बीते साल फरवरी में कंपनी का सीईओ बनाए जाने से पहले नडेला कंपनी के एंटरप्राइज और उपभोक्ता कारोबार दोनों इकाइयों का नेतृत्व संभाल चुके हैं। वर्ष 1992 में माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन करने के कुछ ही समय में नडेला ने प्रौद्योगिकी और कारोबार को लेकर अपनी समझ और काबिलियत साबित कर दी थी। उन्होंने कंपनी के कई अहम उत्पादों की लांचिंग में अहम भूमिका निभाईं।

हैदराबाद से हैं नडेला

मूलरूप से हैदराबाद के निवासी नडेला यहां अपनी शुरुआती शिक्षा के बाद मंगलोर यूनिवर्सिटी से इलेक्टि्रकल इंजीनिय¨रग में बैचलर्स डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने विस्कांसिन-मिलवाकी यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस और शिकागो यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की मास्टर्स डिग्री हासिल की।

कर्मचारी नीतियों में सकारात्मक बदलाव के लिए अवॉर्ड

अमेरिका में 'चैंपियन ऑफ चेंज' अवॉर्ड ऐसे लोगों को दिया जाता है जो अपनी कंपनी, समुदाय या संगठन में कामकाजी परिवारों को सहूलियत देते हैं और इसके लिए जरूरी सकारात्मक बदलाव लाते हैं। इन बदलावों में कर्मचारियों के लिए सवेतन अवकाश व समान वेतन की नीतियों की वकालत करने वाले और गर्भावस्था के दौरान भेदभाव समाप्त करने वाले बदलाव शामिल हैं। अमेरिकी में विभिन्न समुदायों में लोगों को सशक्त और प्रेरित करने के लिए 'चैंपियंस ऑफ चेंज' प्रोग्राम संचालित किया जाता है।

बिजनेस की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें