निजता का ध्यान रखें फेसबुक, व्हाट्सएप
अमेरिकी नियामक फेडरल ट्रेड कमीशन (एफटीसी) ने दिग्गज सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक और मोबाइल मैसेजिंग एप कंपनी व्हाट्सएप को उपभोक्ताओं की निजता को लेकर चेतावनी दी है। दोनों कंपनियों को भेजे गए एक पत्र में एफटीसी ने कहा है कि उपभोक्ताओं से किए गए वादे नहीं निभाने पर इसे अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन माना जाएगा
By Edited By: Updated: Sat, 12 Apr 2014 09:32 AM (IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी नियामक फेडरल ट्रेड कमीशन (एफटीसी) ने दिग्गज सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक और मोबाइल मैसेजिंग एप कंपनी व्हाट्सएप को उपभोक्ताओं की निजता को लेकर चेतावनी दी है। दोनों कंपनियों को भेजे गए एक पत्र में एफटीसी ने कहा है कि उपभोक्ताओं से किए गए वादे नहीं निभाने पर इसे अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन माना जाएगा।
फेसबुक ने हाल ही में 19 अरब डॉलर में व्हाट्सएप का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। पत्र में कहा गया है कि व्हाट्सएप उपयोगर्ताओं की निजता बनाए रखने का वादा करती है। साथ ही दोनों कंपनियों ने ग्राहकों से कहा है कि अधिग्रहण के बाद व्हाट्सएप की निजता संबंधी मौजूदा नीतियां जारी रहेंगी। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि अधिग्रहण के बावजूद व्हाट्सएप को उपभोक्ताओं से किए वादे निभाने होंगे। वर्ष 2011 में फेसबुक ने एफटीसी के साथ उपयोगकर्ताओं की निजता बनाए रखने में असफल रहने के आरोपों में समझौता किया था। नियामक ने एक बयान में कहा कि एफटीसी के आदेश की शर्तो के तहत व्हाट्सएप के उपयोगकर्ताओं से अब तक जुटाए गए डाटा के इस्तेमाल के लिए किसी भी बदलाव से पहले कंपनियों को ग्राहकों की सहमति लेनी होगी। इसके अलावा कंपनियां यूजर डाटा की सुरक्षा और निजता के स्तर को लेकर भी कोई गलतबयानी नहीं कर सकतीं। व्हाट्सएप के अधिग्रहण की घोषणा के समय फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने उपभोक्ताओं से वादा किया था कि सेवाओं में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और न ही कोई विज्ञापन किया जाएगा।