वायरलेस ब्रॉडबैंड दरों में रियायतें
लखनऊ। बीएसएनएल ने ग्रामीण क्षेत्रो मे वायरलेस ब्रॉडबैड सेवाओ के विस्तार के लिए इसमे कई रियायते देने की घोषणा की है। प्रथम वाई मैक्स तकनीक पर गांवो मे सस्ती दरो पर वायरलेस ब्रॉडबैड कनेक्शन दिए जाएंगे। दूसरे ग्रामीण ई-गवर्नेस सेवा केद्रो व विद्यालयो मे वायरलेस से ब्रॉडबैड कनेक्शन दिए जाएंगे। बीएसएनएल ने वायरलेस
लखनऊ। बीएसएनएल ने ग्रामीण क्षेत्रों में वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवाओं के विस्तार के लिए इसमें कई रियायतें देने की घोषणा की है। प्रथम वाई मैक्स तकनीक पर गांवों में सस्ती दरों पर वायरलेस ब्रॉडबैंड कनेक्शन दिए जाएंगे। दूसरे ग्रामीण ई-गवर्नेस सेवा केंद्रों व विद्यालयों में वायरलेस से ब्रॉडबैंड कनेक्शन दिए जाएंगे। बीएसएनएल ने वायरलेस ब्रॉडबैंड के उपयोग की दरों में भी 30 जून से कमी करने का फैसला किया है। इसमें पांच जीबी तक ब्रॉडबैंड के उपयोग का शुल्क 80 पैसे के स्थान पर अब 20 पैसे प्रति एमबी चार्ज होगा, जबकि 5 जीबी से अधिक उपयोग पर शुल्क अब 80 पैसे के स्थान पर 10 पैसे प्रति एमबी लगेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश दूरसंचार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक एके पुरवार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में वाई मैक्स सेवाओं को बड़े पैमाने पर विस्तार किया जा रहा है। इसमें तार आदि की आवश्यकता नहीं है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर