Move to Jagran APP

दुनिया की सबसे महंगी कार, क्या इसे कोई नहीं खरीद सकता?

एक कार की कीमत कितनी हो सकती है। आप इसका एक अनुमान लगा सकते हैं। पिछले दिनों एक खबर आई कि लेम्बोर्गिनी अवेंटाडॉर एलपी 700-4 की कीमत 4

By Edited By: Updated: Thu, 16 Jan 2014 11:17 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। एक कार की कीमत कितनी हो सकती है? क्या आप इसका एक अनुमान लगा सकते हैं। पिछले दिनों एक खबर आई कि लेम्बोर्गिनी अवेंटाडॉर एलपी 700-4 की कीमत 48 करोड़ रुपये दर्ज की गई। इस कार में हीरे जड़े हुए थे। लेकिन क्या यही दुनिया की सबसे महंगी कार है। पिछले दिनों 1963 फरारी 250 जीटीओ कार को एक निजी नीलामी के जरिये 5.2 करोड़ डॉलर में बिकी। भारतीय मूल्य के हिसाब से इस कार की कीमत 321 करोड़ रुपये हो गई। इस कीमत को देखते हुए यह कार दुनिया की सबसे महंगी कार बन गई है।

एक अंग्रेजी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एक अरबपति ने इस कार को नीलामी के दौरान खरीदा है। हालांकि, उस शख्स के नाम का खुलासा नहीं किया गया। लेकिन हम आपको यह बता सकते हैं कि इस कार को बेचा इसने है। 5.2 करोड़ डॉलर में फरारी 250 जीटीओ को प्राइवेट कलेक्टर पॉल पाप्लार्डो ने बेचा है। आपको बता दें कि इससे पहले भी जिस कार को दुनिया की सबसे महंगी कार घोषित किया गया था वह भी फरारी 250 जीटीओ ही थी। उस वक्त इसकी कीमत 3.5 करोड़ डॉलर यानी 200 करोड़ रुपये थी। इससे यह साबित हो जाता है कि अमीरों के बीच यह कार सबसे ज्यादा प्रचलित है। तो आखिर इस कार में ऐसा क्या खास है? आइये हम आपको इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताते हैं।

टोयोटा ने हैरत में डाला, लेकर आई बिना स्टीयरिंग वाली कार

इससे पहले जिस कार को सबसे महंगा बताया गया था वह भी फरारी 250 जीटीओ (हरे रंग) थी, तब इसकी कीमत 3.2 करोड़ डॉलर थी। अब इसकी कीमत 5.2 करोड़ डॉलर हो गई है यानी कीमत में 49 फीसद का इजाफा हो गया।

ये हैं 2014 में आने वाली सस्ती कारें! जानें क्या होगी इनकी कीमत

फरारी 250 जीटीओ को जिओटो बिज्जानिरी के नेतृत्व वाली टीम द्वारा डिजाइन किया गया है। इन रेसिंग कारों को 250 जीटी एसडब्ल्यूबी रोड़ के आधार पर बनाया गया है। प्रत्येक कार में 300 एचपी की पावर, 3.0 लीटर वी12 इंजन है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांस्मिशन है जिससे यह 280 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर पहुंच जाती है।

इन हसीनाओं को पसंद है सिर्फ गुलाबी रंग, कुछ यूं सजी हैं इनकी सवारी

फरारी की कीमत करोड़ों में पहुंचने से इसे लोगों ने कारों की 'मोना लिसा' कहना शुरू कर दिया है। यहां तक कि पुरानी, क्लासिक फरारी खासतौर पर 1950 से 1960 के बीच की कारों की कीमत प्रति वर्ष 15 फीसद बढ़ रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि अब इसी की शख्स के लिए 5.2 करोड़ डॉलर से ज्यादा कीमत अदा करना नामुमकिन है। इतनी ऊंची कीमतों का खुलासा नहीं हो पाता क्योंकि ऐसे ट्रांजेक्शन को छुपा कर रखा जाता है।