DU admission: आए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन, पहली पसंद इंग्लिश ऑनर्स
बीए प्रोग्राम के 98294 छात्रों ने अंग्रेजी के लिए आवेदन किया है। वहीं बीए आनर्स में सबसे अधिक पोलिटिकल साइंस में 90105 छात्रों ने आवेदन किया है।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में आवेदन प्रक्रिया बुधवार रात 12 बजे समाप्त हो गई। इस बार भी सबसे अधिक दिल्ली के छात्रों ने आवेदन किया। दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश तथा तीसरे स्थान पर हरियाणा के छात्रों ने आवेदन किया। गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष आवेदकों की संख्या कम रही।
इस वर्ष एनसीडब्ल्यूईबी को भी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में शामिल किया गया था। डीयू ने इस वर्ष केवल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अपनाई थी, जबकि गत वर्ष ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रियाएं थीं। अंग्रेजी ऑनर्स इस वर्ष भी पसंदीदा विषय बना। इसमें सबसे अधिक 115786 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया।
बीए प्रोग्राम के 98294 छात्रों ने अंग्रेजी के लिए आवेदन किया है। बीए आनर्स में सबसे अधिक पोलिटिकल साइंस में 90105 छात्रों ने आवेदन किया है। जानकारी के अनुसार डीयू में 57 कोर्स के लिए बुधवार को शाम 6 बजे तक 3,60,460 रजिस्ट्रेशन तथा 2,50,220 आवेदन हुए।
गत वर्ष आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 2,91817 थी, जिसमें से 66 ट्रांसजेंडर थे। इस वर्ष 15 ट्रांसजेंडर छात्रों ने आवेदन किया है। दिल्ली के सबसे अधिक 124940 विद्यार्थियों ने आवेदन किया, जबकि उत्तर प्रदेश के 50246 तथा हरियाणा के 33766 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।
राजधानी में दक्षिण दिल्ली जिले से सर्वाधिक 21384 आवेदन आए। डीयू ने अब तक बोर्ड के अनुसार डाटा उपलब्ध नहीं कराया है। जानकारी के अनुसार इन आंकड़ों को डीयू के कॉलेजों में भेजा जाएगा, जिसके आधार पर कॉलेज कटऑफ तय करेंगे। पहला कटऑफ 30 जून को आएगा।