हरियाणा: सीएम खट्टर के लिए हैलीपैड निर्माण पर बहाया गया हजार लीटर पानी
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के एक कार्यक्रम में पहुंचने से पहले हैलीपैड बनाने पर हजार लीटर पानी खर्च किया गया।
यमुनानगर। महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्य सूखे की मार झेल रहे हैं। लातूर में तो ट्रेन से पानी पहुंचाया जा रहा है, लेकिन इन सबके बीच नेताओं की सुविधा के लिए हजारों लीटर पानी कभी सड़के साफ करने तो कभी हैलीपैड बनाने के लिए खर्च किया जा रहा है। ताजा मामला हरियाणा का है, जहां यमुनानगर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए हैलीपैड बनाने पर हजार लीटर पानी खर्च किया गया।
पढ़ें- सिद्धारमैया का सूखाग्रस्त इलाकों का दौरा, पानी से तर की गईं सड़कें
दरअसल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक कार्यक्रम में शिरकत करने यमुनानगर पहुंचना था और सीएम के दौरे से पहले हैलीपैड के आस-पास जमकर पानी बहाया गया ताकि जब सीएम साहब जमीन पर उतरे तो उन्हें धूल का सामना ना करना पड़ें।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया द्वारा राज्य के सूखा प्रभावित इलाके का दौरा करने से पहले सड़कों की धूल खत्म करने हेतु हजारों लीटर पानी खर्च करने का मामला सामने आया था। बाद में जब सिद्धारमैया से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था ''मैं डिप्टी कमिश्नर से इस मामले को देखने के लिए कहूंगा।''
पढ़ें- प्यासे लातूर में दस हजार लीटर पानी पी गया हेलीपैड, मंत्री बोले- 'पता नहीं'
(एएनआई इनपुट्स के साथ जेएनएन नेटवर्क)