Move to Jagran APP

बिहार में 16 टन अमोनियम नाइट्रेट बरामद

बहार के शेखपुरा जिले में शनिवार को जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने 330 बोरे विस्फोटक बरामद किया है। इस मामले में अब तक किसी गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है।

By Edited By: Updated: Sat, 07 Apr 2012 10:01 PM (IST)
Hero Image

शेखपुरा [जागरण संवाददाता]। उप विकास आयुक्त गोपाल कृष्ण परमहंस के नेतृत्व में अधिकारियों के एक दल ने शनिवार को 16 टन से ज्यादा प्रतिबंधित विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है। जब्त विस्फोटक को शेखपुरा थाने में रखा गया है।

पुलिस ने बताया कि विस्फोटक की बरामदगी पचना गांव में वाहिद मियां के घर से की गई। इस कार्रवाई में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। बिहार-झारखंड इलाके में इस विस्फोटक का उपयोग पत्थर तोड़ने के लिए पहाड़ में ब्लास्टिंग के लिए किया जाता है। लेकिन नक्सली संगठन भी अक्सर अपनी कार्रवाई में इसका इस्तेमाल करते हैं। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। पता लगा रही है कि जब्त किया हुआ विस्फोटक कहीं नक्सली वारदात में इस्तेमाल के लिए तो प्रयुक्त नहीं होना था।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर