मोदी के दौरे से पहले सीमा पर दस घंटे भारी गोलीबारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान ने संघर्ष विराम की धज्जियां उड़ाते हुए आरएसपुरा के अरनिया सब सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार दस घंटे गोलाबारी की। रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक जारी रही गोलीबारी में पाकिस्तान ने भारत की सात चौकियों के अलावा रिहायशी क्षेत्रों को भी निशाना बनाया।
जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान ने संघर्ष विराम की धज्जियां उड़ाते हुए आरएसपुरा के अरनिया सब सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार दस घंटे गोलाबारी की। रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक जारी रही गोलीबारी में पाकिस्तान ने भारत की सात चौकियों के अलावा रिहायशी क्षेत्रों को भी निशाना बनाया। सीमा पार से गोलीबारी के साथ दागे गए मोर्टार शेल से सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों समेत चार लोग घायल हो गए। इसके अलावा कई घरों व एक मैरिज हाल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तान ने यह हरकत तब की है जब सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग लद्दाख में मौजूद हैं और पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर सियाचिन आ रहे हैं।
आठ अगस्त को चिनाब में बहे सीमा सुरक्षा बल के जवान को लौटाने के साथ सीमा पर शांति बनाए रखने का वादा करने वाले पाकिस्तान ने कुछ घंटों बाद ही अपना असली चेहरा दिखा दिया। रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे पाकिस्तान ने सबसे पहले भारत की टेंट गार्ड व पीतल पोस्ट पर गोलीबारी शुरू कर दी। रात करीब साढ़े दस बजे पाकिस्तान ने पांच अन्य चौकियों पर भी तेज गोलीबारी शुरू कर दी। रात करीब सवा एक बजे पाकिस्तान ने मोर्टार शेल दागने शुरू कर दिए। पाकिस्तान सीमांत क्षेत्रों में सुबह छह बजे तक गोलीबारी करता रहा। पाकिस्तान ने भारत की पीतल, पिंडी चाढ़कां, काकू दे कोठे, चिनाज, निकोवाल, बुधवार, टेंट गार्ड पोस्टों पर एलएमजी फायर करने के साथ मोर्टार शेल भी दागे। इस दौरान बीएसएफ की पीतल पोस्ट के करीब शेल गिरने से दो जवान घायल हो गए, जबकि सुहागपुर गांवों के खेतों में फटे दो मोर्टार शेल के छर्रे सामने स्थित घरों में लगने से दो लोग घायल हो गए।