Move to Jagran APP

जनता प्यासी मगर क्लब और जिमखानों को रोज मिल रहा है लाखो लीटर पानी

बीएमसी ने जलसंकट को देखते हुए अगस्त से ही कमर्शिल कामों के लिए दिए जाने वाले पानी में 50 फीसदी की कटौती कर दी थी लेकिन फिर भी इन क्लबों को हर रोज 10000 लीटर से लेकर 20000 लीटर पानी मुहैया कराया जाता है।

By Atul GuptaEdited By: Updated: Thu, 21 Apr 2016 01:25 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। महाराष्ट्र में पानी बचान के लिए आईपीएल के ज्यातर मैचों को यहां से कहीं और शिफ्ट कर दिया गया है लेकिन राज्य में करीब 200 ऐसे क्लब और जिमखाना चल रहे हैं जहां हर रोज करीब 2 से 4 लाख लीटर पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

आईपीएल मैच के लिए पिच को व्यवस्थित करने के लिए पानी का इस्तेमाल को लेकर पिछले दिनों काफी बवाल हुआ था जिसके बाद आईपीएल के ज्यादातर मैचों को महाराष्ट्र से बाहर कर दिया गया था, लेकिन राज्य के कई स्पोर्ट्स क्लब और जिमखाना ऐसे हैं जिन्हें वानखेड़े स्टेडियम के बराबर ही पानी दिया जा रहा है।

अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक बीएमसी ने जलसंकट को देखते हुए अगस्त से ही कमर्शिल कामों के लिए दिए जाने वाले पानी में 50 फीसदी की कटौती कर दी थी लेकिन फिर भी इन क्लबों को हर रोज 10000 लीटर से लेकर 20000 लीटर पानी मुहैया कराया जाता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्लबों और जिमखानों में पानी को जमा किया जाता है। क्लब 100 लीटर पानी के लिए 5 रूपये का भुगतान करते हैं और उसे ब्रांडेड बोतलों में भरकर 20 रूपये लीटर के हिसाब से बेचते हैं। निगम कमर्शियल उपभोक्ताओं से 1000 लीटर के लिए 46.65 रूपये लेती है वहीं आम लोगों से 1000 लीटर पानी के के लिए 4.67 रूपये लेती है।

पढ़ें- जल संकट: पानी की तलाश में भटकती 12 साल की बच्ची की लू लगने से मौत