चेन्नई। खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में बयान दर्ज कराने से आनाकानी करने वालीं द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि की पत्नी दयालु अम्मल के बयान सोमवार को दर्ज किए गए। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सुबह करीब 10 बजे सीबीआइ अफसरों के साथ बयान दर्ज करने दयालु अम्मल के घर पहुंचे। सूत्रो
By Edited By: Updated: Mon, 28 Oct 2013 08:59 PM (IST)
चेन्नई। खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में बयान दर्ज कराने से आनाकानी करने वालीं द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि की पत्नी दयालु अम्मल के बयान सोमवार को दर्ज किए गए। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सुबह करीब 10 बजे सीबीआइ अफसरों के साथ बयान दर्ज करने दयालु अम्मल के घर पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक 85 वर्षीय दयालु ने इस दौरान कहा कि उन्हें कुछ भी याद नहीं, वह 2जी के बारे में कुछ नहीं जानतीं।
पढ़ें : जेपीसी ने पीएम को दी क्लीन चिट सीबीआइ की विशेष अदालत ने सीजेएम एम गोपालन को मामले में अभियोजन पक्ष की गवाह दयालु अम्मल के बयान दर्ज करने का आदेश दिया था। उनकी उम्र और सेहत को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें घर पर ही बयान दर्ज कराने की छूट दे दी थी। सीबीआइ की विशेष अदालत ने पिछली सुनवाई में अम्मल के बयान दर्ज करने में हो रही देरी पर सीजेएम की खिंचाई भी की थी। करीब पांच घंटे तक चली बयान दर्ज करने की प्रक्रिया के दौरान मामले में आरोपी उनकी बेटी सांसद कनीमोरी के अलावा कलैगनार टीवी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार और स्वान टेलीकॉम के आसिफ बलवा भी मौजूद रहे। कुमार और बलवा भी 2जी घोटाले में आरोपी हैं।
आरोप है कि स्पेक्ट्रम घोटाले में कलैगनार टीवी को भी 200 करोड़ रुपये की रकम रिश्वत के रूप में मिली। इस चैनल में दयालु की हिस्सेदारी 60 फीसद है। बाकी 40 फीसद में कनीमोरी और चैनल के सीईओ शरद कुमार बराबर के हिस्सेदार हैं। चैनल को यह रकम बलवा की एक अन्य कंपनी कसगांव फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड और सिनेयुग फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के मार्फत मिले थे। स्पेक्ट्रम घोटाले में पूर्व दूरसंचार मंत्री व द्रमुक सांसद ए राजा मुख्य आरोपी हैं। मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर