बेंगलुरू में महिलाओं के लिए बन रहा है 300 एकड़ में टेक पार्क
बेंगलुरु से 40 किमी दूर 300 एकड़ में महिलाओं के लिए बन रहे इस पार्क को महिलाओं के द्वारा ही स्थापित किया जा रहा है।
By anand rajEdited By: Updated: Mon, 04 Apr 2016 02:22 PM (IST)
बेंगलुरु। महिलाओं के लिए कर्नाटक का पहला और एक्सक्लूसिव टेक पार्क सरकार द्वारा हरोहल्ली में स्थापित किया जा रहा है। बेंगलुरु से 40 किमी दूर 300 एकड़ में फैले इस पार्क को महिलाओं के द्वारा स्थापित किया जा रहा है।
आर्किटेक्ट्स से लेकर कॉनट्रेक्टर तक इस परियोजना में काम करने वाली सभी महिलाएं हैं। केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए एक क्लस्टर के रूप में इसे पहचान दिलाने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है। इसके साथ ही आम बुनियादी सुविधाओं के लिए अनुदान भी दिया गया है।ये भी पढ़ेंः विदेशों में रह रहे कई सिखो के भारत आने पर लगा प्रतिबंध हटाया गया राज्य सरकार का कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट को पिछले कुछ हफ्तों में पहले ही महिला उद्यमियों की ओर से 56 आवेदन मिल चुके हैं, जो अपनी दुकानें वहां खोलना चाहती हैं। इस उपक्रम में आईटी, फूड प्रॉसेसिंग, टेक्सटाइल, टेलीकॉम, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य उद्यम शामिल हैं।
इसके तहत करीब 135 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश से 2800 लोगों के लिए रोजगार के मौके तलाश करना है। कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट की एडिशनल चीफ सेक्रेट्री के रत्नप्रभा ने बताया कि हम पहले चरण में 100 एकड़ को विकसित करेंगे और बाकी की जमीन को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा।ये भी पढ़ेंः भारत की टॉप-10 यूनिवर्सिटी में जेएनयू और हैदराबाद यूनिवर्सिटी शामिल
कर्नाटक सरकार ने इसके लिए 300 एकड़ जमीन आवंटित की है। जमीन का आवंटन एक स्पेशल रेट पर होगा, जिसके तहत 25 फीसद इन्वेस्टमेंट प्रमोशन सब्सिडी स्टैंप ड्यूटी से छूट, रजिस्ट्रेशन दरों में छूट, इंट्री टैक्स से छूट आदि मिलेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में महिला उद्यमियों के लिए कोई प्लेटफार्म नहीं है और इसलिए राज्य सरकार महिलाओं के लिए एक्सक्लूसिव टेक पार्क बनने की पूरी कोशिश कर रही है।ये भी पढ़ेंः अब आपका स्मार्टफोन ही होगा आपकी गाडी का लाइसेंस-आरसी