मुजफ्फरनगर के भाजपा नेता हत्याकांड में चार बदमाश दबोचे
मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर में एक दिन पूर्व भाजपा नेता ओमवीर को गोलियों से भूनने वाले बदमाशों में से एक बुधवार को मेरठ के मोदीपुरम क्षेत्र के कोटपाल अस्पताल में इलाज कराते हुए पकड़ा गया।
By Edited By: Updated: Wed, 11 Jun 2014 05:27 PM (IST)
मेरठ, जागरण संवाददाता। मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर में एक दिन पूर्व भाजपा नेता ओमवीर को गोलियों से भूनने वाले बदमाशों में से एक बुधवार को मेरठ के मोदीपुरम क्षेत्र के कोटपाल अस्पताल में इलाज कराते हुए पकड़ा गया। इस बदमाश को भाजपा नेता ने घायल होने के बावजूद गोली मार दी थी जो उसके पैर में लगी थी। पुलिस ने घायल बदमाश के मामा और दो शिक्षा मित्रों को भी हिरासत में लिया है।
मीरापुर में भाजपा के नगर उपाध्यक्ष ओमवीर सिंह को भुम्मा नहर पुल पर मंगलवार सुबह सात बजे उस वक्त गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया गया था जब वह बाइक से अपने गांव जा रहे थे। ओमवीर ने घायल होने के बावजूद साहस दिखाते हुए अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर दिया था और गोली एक हमलावर के पैर में लगी थी। इसके बाद बदमाशों ने रिवाल्वर छीनकर ओमवीर को गोलियों से छलनी कर दिया था। हत्यारे रिवाल्वर भी लूटकर ले गए थे। इस हत्याकांड को लेकर भीड़ ने घंटो हंगामा कर पुसि को शव तक नहीं उठाने दिया था। भाजपा मीरापुर मंडल के नगर उपाध्यक्ष ओमवीर 2007 में सेना से हवलदार के पद से रिटायर हुए थे। वे फाइनेंस का काम भी करते थे। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे पुलिस को सूचना मिली कि जिस हमलावर को ओमवीर ने गोली मारी थी वह नाम बदलकर दौराला थाना क्षेत्र के मोदीपुरम स्थित कोटपाल अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल की घेराबंदी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गोली लगने के बाद हत्यारोपी मोनू पुत्र धर्म सिंह निवासी मोरना थाना हस्तिनापुर अमरपाल के नाम से डा. सीडी त्यागी के जरिए कोटपाल अस्पताल में भर्ती हो गया। डा. सीडी त्यागी ही उसका इलाज कर रहे थे। उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने मोरना निवासी दो शिक्षा मित्र व मोनू के गाजियाबाद जिले के दादरी निवासी मामा को भी हिरासत में लिया है। पुलिस का मानना है कि ये तीनों भी ओमवीर की हत्या में शामिल हैं। तीनों से पूछताछ चल रही है। मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी राकेश जौली भी पूछताछ के लिए मेरठ पहुंच गए हैं। पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया
मुजफ्फरनगर। भाजपा नेता की हत्या की जानकारी करने के लिए पुलिस 20 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सर्किल ऑफिसर महेश मिश्रा ने इस बात की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। पढ़ें: फिर सुर्खियों में आए नरेंद्र भाटी पढ़ें: भाजपा नेता हत्याकांड में थम नहीं रहा आक्रोश