40 सिख परिवारों ने की घर वापसी
सिख धर्म के छठे गुरु श्री गुरु हरिगोबिंद साहिब की धरती गुरु की वडाली के 40 दलित सिख परिवार मंगलवार को पुनः अपने धर्म में लौट आए। ये लोग कई सालों पहले ईसाई बन गए थे। सिख धर्म में लौटे परिवारों को सिरोपा, गुरु साहिबान का एक लॉकेट व जपुजी
अमृतसर, ब्यूरो। सिख धर्म के छठे गुरु श्री गुरु हरिगोबिंद साहिब की धरती गुरु की वडाली के 40 दलित सिख परिवार मंगलवार को पुनः अपने धर्म में लौट आए। ये लोग कई सालों पहले ईसाई बन गए थे। सिख धर्म में लौटे परिवारों को सिरोपा, गुरु साहिबान का एक लॉकेट व जपुजी साहिब की पोथी भेंट की गई। धर्म जागरण मंच की तरफ से घर वापसी कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इस मौके पर शहीद बाबा जीवन सिंह गुरुद्वारा के अध्यक्ष संतोख सिंह ने कहा कि कुछ परिवार दबाव या भ्रम के कारण ईसाई धर्म में चले गए थे। उन्होंने स्वेच्छा से अपने धर्म में लौटने की इच्छा रखी थी। घर वापसी करने वालीं गुरभेज कौर (75) ने बताया कि उन्होंने इसलिए ईसाई धर्म स्वीकार किया था क्योंकि वह किराये पर रहती थी। किराया देने के लिए साधन नहीं थे। ईसाई प्रचारकों ने उसे इस दुख से छुटकारा दिलाने का विश्वास दिलाया। कई साल बीत गए। वह आज भी किराये पर रहती हैं। जितनी दुखी पहले थीं, उतनी आज भी हैं।